छग पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले इंटरनेशनल गैंग का किया पर्दाफाश

डिजिटल डेस्क, भिलाई/छिंदवाड़ा। छत्तीसगढ़ पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 9 खाईबाजों को पकड़ा है। इनमें से 3 मप्र के कटनी व रीवा के हैं। इनके तार दुबई तक जुड़े हुए हैं। दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के अनुसार ये सभी मप्र के छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा से अंबानी, महादेव समेत अन्य एप के जरिए इंटरनेशनल लेवल पर सट्टा खिलवाने का काम करते थे। ये अब तक 40 से ज्यादा बैंक खातों से करोड़ों रुपए का लेन-देन कर चुके हैं।
दो दिन पहले दुर्ग पुलिस ने मारा था छापा
ऑनलाइन सट्टा खिलाने का कारोबार चला रहे गिरोह को पकडऩे की कोशिश में जुटी दुर्ग (छत्तीसगढ़) पुलिस को मुखबिरों सहित साइबर सेल से इनपुट मिला था कि एक गिरोह मप्र के छिंदवाड़ा से यह काम कर रहा है। साइबर सेल से छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा में स्थित एक मकान से इस अवैध कारोबार का संचालन किए जाने की पुख्ता सूचना मिलते ही दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में टीम को छिंदवाड़ा भेजा।
तीन दिन पहले टीम ने लोकेशन के आधार पर इमलीखेड़ा के एक दो मंजिला मकान में दबिश दी। यहां से 9 लोगों को पकड़ा गया। इनके पास से 6 लैपटॉप,19 मोबाइल, 2 ब्रॉडबैण्ड, 18 एटीएम कार्र्ड, 8 चेकबुक, 9 पासबुक, 11 सिम कार्ड तथा 9 रजिस्टर समेत अन्य सामान बरामद किया गया।
6 छत्तीसगढ़, 3 मध्यप्रदेश के
दुर्ग पुलिस ने जिन 9 लोगों को पकड़ा उनमें मप्र के कटनी के शुभम मीरचंदानी पिता सुरेश कुमार (21), निखिल मोटवानी पिता शंकर लाल (18) तथा रीवा (बैकुण्ठपुर) का राकेश सिंह (18) पिता सुरेश सिंह भी शामिल हैं। शेष 6 लोग अनमोल वर्मा (18) भिलाई, कृतिक सिंह (22) खुर्सीपार, आलोक टंडन (27) भिलाई, संदीप राय (32) भिलाई, किशन कुमार ( 20) कोरबा, विक्रम संधू (33) भिलाई छत्तीसगढ़ के हैं। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि इनके अलग-अलग 5 बैंक अकाउंट में जमा लगभग 5 लाख रुपए होल्ड करवा दिये गए हैं। इनसे पूछताछ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के गिरोह के बारे में भी पता चला है। अब पुलिस उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
छग पुलिस की कार्रवाई के बाद एक्टिव हुई छिंदवाड़ा पुलिस
छत्तीसगढ़ की पुलिस आ कर इतनी बड़ी कार्रवाई कर गई लेकिन लोकल पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। न तो कोतवाली थाना पुलिस और न ही एसपी को इस कार्रवाई की जानकारी लगी। छग पुलिस के आरोपियों को लेकर यहां से निकल जाने और भिलाई पहुंच कर मामले का खुलासा किये जाने के बाद जरूर छिंदवाड़ा पुलिस एक्टिव हुई है। पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव करने के साथ ही मूवमेंट भी बढ़ा दिया है। इमलीखेड़ा में अचानक बढ़ी पुलिस की सक्रियता से रहवासी सकते में हैं । मंगलवार को इस मामले में जब कोतवाली पुलिस तथा एसपी विवेक अग्रवाल से बात करनी चाही तो वे कुछ भी कहने से बचते नजर आए।
Created On :   5 Oct 2022 9:07 AM IST