शिवसेना सांसद किर्तीकर से मिले मुख्यमत्री शिंदे, राऊत का दावा- नहीं छोड़ेगे उद्धव का साथ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा के 19 में से 12 शिवसेना सांसदों को अपने पाले में करने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को अभी तक उद्धव ठाकरे के साथ बने हुए मुंबई से शिवसेना सांसद गजानन किर्तीकर से मुलाकात की। किर्तीकर इन दिनों अस्वस्थ्य हैं। इस वजह से वे राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने भी नहीं गए थे। किर्तीकर से शिंदे की मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बीच शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा है कि किर्तीकर उद्धव ठाकरे के साथ ही रहेंगे। पिछले दिनों किर्तीकर का मुंबई के एक अस्पताल में आपरेशन हुआ था। इसके बाद डाक्टरों ने उन्हें तीन सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री ने अपने समर्थक विधायकों के साथ किर्तीकर के आवास पर जाकर उनकी सेहत का हाल जाना। इस दौरान शिंदे ने कहा कि किर्तीकर जल्द से जल्द स्वस्थ्य होकर राजनीतिक में फिर से सक्रिय हो। इस दौरान विधायक संजय शिरसाट, डा बाला जी किणीकर व किर्तीकर के पुत्र अमोल किर्तीकर मौजूद थे।
Created On :   21 July 2022 9:24 PM IST