- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Chitrakoot scandal: The culprits of the ruthless murder of twin innocent sons
सतना: चित्रकूट कांड: जुड़वा मासूम बेटों की निर्मम हत्या के गुनहगारों

डिजिटल डेस्क, सतना। चित्रकूट के तेल कारोबारी के ६ वर्ष के जुड़वा बेटों प्रियांश और श्रेयांस का अपहरण, फिरौती और निर्मम हत्या की जघन्य वारदात में सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे ५ अपराधियों को फांसी की सजा से संबंधित ३ याचिकाएं एमपी हाईकोर्ट ने स्वीकार कर ली हैं। इन याचिकाओं में २ अपील और एक क्रिमिनल रिवीजन की याचिकाएं शामिल हैं। सुनवाई के लिए बच्चों की पिता बृजेश रावत की ओर से एक और इसी आशय की एक याचिका शासन की ओर से दाखिल की गई थी। दोनों याचिकाओं में उम्र कैद की १६ सजाओं के साथ २५ वर्ष के कठोर दंड की एडी की स्पेशल कोर्ट की सजा को कम मानते हुए गुनाहगारों को फांसी पर लटकाने का आग्रह किया गया है। फरियादी के अधिवक्ता विकल्प सोनी ने बताया कि उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति रवि मलिमथ और जस्टिस डीके पालीवाल की बेंच ने सजायाफ्ता विक्रम जीत सिंह और अपूर्व उर्फ पिंटा यादव को हत्या के अपराध से मुक्त करने के विरुद्ध दायर पिता की एक अन्य अपील को भी सुनवाई में शामिल कर लिया है।
मास्टर माइंड की अस्थाई जमानत याचिका खारिज :---
हाईकोर्ट चीफ जस्टिस ने प्रकरण की गंभीरता के मद्देनजर वारदात के मास्टर माइंड पदमकांत शुक्ला को अस्थाई जमानत देने से इंकार कर दिया है। यहां सेंट्रल जेल में बंद पदमकांत ने पिता रामकरण शुक्ला की मौत का हवाला देते हुए उच्च न्यायालय से अस्थाई जमानत की मांग की थी। उल्लेखनीय है, इस मामले में राज्य शासन ने भी माना है कि जघन्य अपराध के सभी ५ गुनाहगारों को मिली सजा काफी नहीं है। इन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
ये हैं अपराधी :-------
* पदमकांत शुक्ला पिता रामकरण (२४) निवासी चित्रकूट
* राजू द्विवेदी पिता राकेश (२३) निवासी भभुआ (बांदा )
* आलोक तोमर उर्फ लकी पिता सतेन्द्र (२१) निवासी तेंदुरा (बांदा)
* विक्रम जीत सिंह पिता प्रहलाद (२०) निवासी भवमा (बिहार)
* अपूर्व उर्फ पिंटा यादव पिता रामनरेश (२६) निवासी गुरदहा (यूपी)
एक अपराधी सेंट्रल जेल में लगा चुका है फांसी :---
उल्लेखनीय है, इस निर्मम वारदात में शामिल एक अपराधी रामकेश यादव पिता रामचरण निवासी छिहराय थाना जमालपुर जिला (बांदा) ने गिरफ्तारी के तीन माह बाद यहां सेंट्रल जेल में ७ मई २०१९ को न्यायिक अभिरक्षा में आत्महत्या कर ली थी। आरोपी चित्रकूट के नयागांव में अक्षय वट के पास रहता था और तेल व्यवसायी बृजेश रावत के बच्चों प्रियांश और श्रेयांस को ट्यूशन पढ़ाया करता था। वह फिरौती और अपहरण की साजिश के मास्टर माइंड पदमकांत के साथ वारदात का अहम सूत्रधार था।
एडी की स्पेशल कोर्ट के फैसले पर एक नजर
५ अपराधी : उम्रकैद की १६ सजाएं, २५ वर्ष की कठोर कैद
उल्लेखनीय है वर्ष २०२१ की २१ जुलाई को एडी की स्पेशल कोर्ट के विशेष न्यायाधीश प्रदीप सिंह कुशवाह ने सभी ५ अपराधियों को आजीवन कारावास की १६ सजाएं सुनाते हुए २५ वर्ष की कठोर कैद और ६ लाख ४० हजार के अर्थदंड से भी दंडित किया था। ३ एक्ट की १५ धाराओं के ६ आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एडी की स्पेशल कोर्ट में लगभग ६००० पेज की चार्जशीट पेश की थी। इनमें से एक आरोपी की मौत के बाद ५ आरोपियों के खिलाफ अपराध प्रमाणित करने के लिए अभियोजन ने ७६ गवाह , ३४८ दस्तावेज और १७६ अर्टिकल पेश किए थे। कोर्ट ने प्रत्येक आरोपियों से पूछताछ के लिए २३६८ प्रश्न निर्धारित किए थे। बचाव पक्ष ने भी १८ गवाह पेश किए गए थे। कोर्ट में चार्जशीट के बाद २२६ पृष्ठ का फैसला लगभग २२ माह बाद आया था। इससे पहले प्रकरण पर अदालत में १६ दिन बहस चली थी।
शेयर बाजार वीकली रिपोर्ट: इस सप्ताह सेंसेक्स 1532 अंक चढ़ा, निफ्टी में 3.49% की बढ़त रही
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लगातार गिरावट के बाद अंततः भारतीय शेयर बाजार ने इस सप्ताह के अंतिम दिन तीव्र तेजी की वापसी दिखायी एवं 16000 निफ्टी के ऊपर बंद रहने में सफल रहा। भारतीय तथा वैश्विक कारकों से सूचकांक में पूरे सप्ताह उठापठक रही। पूरे विश्व में मुद्रास्फिति में वृद्धि हो रही है एवं कंपनियों के प्रॉफिट मार्जिन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। चूंकि शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली हुई थी, ओवेरसोल्ड थे, इसलिए एक उछाल की अपेक्षा थी, वो आया भी।
सेंसेक्स भी इस सप्ताह में 1532 अंक अर्थात 2.90 % चढ़ा। बैंक निफ्टी भी मंदड़ियों के प्रभुत्व से मुक्त हो इस सप्ताह 3.49% चढ़ा। क्षेत्र विशेष में निफ्टी मेटल में सर्वाधिक 7.4% तथा उसके पश्चात रियलिटी ,ऑटो में क्रमशः 4 % की वृद्धि हुई। मंदी की बात करें तो निफ्टी आईटी 2.82% टूटा। मिड कैप एवं स्माल कैप लगभग 2%तेज हुए।
इस सप्ताह निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर 11.31 % तेज हुआ जबकि टेक महिंद्रा 5.98% गिरा। इंडिया विक्स 23.10 पर बंद हुआ जो उतारचढ़ाव के मार्केट के बने रहने का संकेत दे रहा है। ओपन इंटरेस्ट डेटा में, कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17000 निफ्टी तथा उसके पश्चात 16800 पर है। पुट में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 निफ्टी, उसके बाद 15800 निफ्टी पर है।
तकनीक रूप से, निफ्टी ने ट्विजर बॉटम जैसा प्रारूप बनाया है जो मार्केट के इस माह की फ्यूचर ऑप्शन एक्सपायरी तक लघु अवधि में तेजी की संभावना दर्शाता है। दैनिक चार्ट पर भी लोअर बोलिंगर बैंड से तेजी बनी है।मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी तथा स्टॉकिस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं एवं ओवेरसोल्ड क्षेत्र से पुनर्वापसी की है।हालांकि इंडेक्स अभी भी 50 दिनों के मूविंग एवरेज पर सपोर्ट पाने के लिए संघर्ष कर रहा है।
उतारचढ़ाव के प्रभाव को सीमित करने के लिए लघु अवधि के निवेशकों को ऑप्शन में ट्रेड करने की सलाह है। साप्ताहिक चार्ट पर निफ्टी का सपोर्ट 15700 है एवं तात्कालिक अवरोध 16500, फिर 16700 पर है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32500 तथा अवरोध 36000 पर है।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
सतना।: सतना के पूर्व उप संचालक पर २५ हजार का अर्थदंड
मध्य प्रदेश: पीएम मोदी के नाम पर रखा गया मध्य प्रदेश के सतना में स्टेडियम का नाम
सतना: पन्ना के छात्र ने सतना में की खुदकुशी
सतना: सतना में छात्रा से छेडख़ानी के आरोपी शिक्षक की विभागीय जांच!
सतना: यूपी-बिहार में छात्रों के हंगामे पर सतना जंक्शन में हाई अलर्ट