कलार समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम शिवराज

CM Shivaraj will join the Samuhik Vivah Sammelan of Kalar Samaj
कलार समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम शिवराज
कलार समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम शिवराज

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गोंदिया में आयोजित निजी कार्यक्रम में शामिल होने बिरसी हवाई अड्डे पर पहुंचे। जहां कलार समाज जिलाध्यक्ष राकेश सेवईवार के साथ सामाजिक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम शिवराज से मुलाकात की और उन्हें कलार समाज की ओर से होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया। 

 बिरसी हवाई अड्डे में कलार समाज के प्रतिनिधिमंडल के दिए गए सामूहिक विवाह के न्यौते को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सहर्ष स्वीकार करते हुए समाज के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने का आश्वासन दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष राकेश सेवईवार के साथ सहसचिव नीलु पिपलेवार भी मौजूद थे। 

ये भी पढ़ें- कटनी दौरे पर सीएम शिवराज, करोड़ों के विकासकार्यों का किया भूमिपूजन

कलार समाज जिलाध्यक्ष राकेश सेवईवार ने बताया कि विगत दो वर्षो से कलार समाज सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को करा रहा है। आगामी वर्ष में भी 24 अप्रैल को सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कलार समाज के नेतृत्व में किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री सीएम शिवरा सिंह चौहान ने शामिल होने का आश्वासन उनसे हुई मुलाकात में चर्चा के दौरान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मुख्यमंत्री कन्यायोजना के तहत कलार समाज द्वारा सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन बड़ी ही भव्यता और धूमधाम से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- नई रेत खनन नीति को शिवराज कैबिनेट की हरी झंडी

चूंकि इस वर्ष सामूहिक विवाह समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शामिल होने का आश्वासन दिया है, इसलिए इस वर्ष सामूहिक विवाह में एक बड़े लक्ष्य के साथ जोड़ो को शामिल किया जाएगा। ताकि जिले के सामूहिक विवाह के इतिहास में एक नया इतिहास बन सके। 

Created On :   15 Nov 2017 5:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story