- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- बड़वानी: सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज...
बड़वानी: सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों में समय पर कार्यवाही नही करने वाले 14 अधिकारियों को कलेक्टर ने जारी किया शोकाज नोटिस
डिजिटल डेस्क, बड़वानी। बड़वानी कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने बार-बार समझाने के पश्चात भी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को सही समय पर एवं सही तरीके से निराकरण न होने पर कठौर कार्यवाही प्रारंभ की है। साथ ही समस्त जिला अधिकारियों को चेताया है कि गुणवत्तायुक्त कार्यवाही निर्धारित प्रक्रियानुसार दर्ज न करवाने पर इसी प्रकार की कार्यवाही अन्य लोगो के विरूद्ध भी की जायेगी । दिये 14 अधिकारियों को शोकाज नोटिस कलेक्टर श्री वर्मा ने जिले के 14 अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही समय -सीमा में करने के कारण यह शिकायते उच्च लेवल पर पहुच जाने के कारण सहायक आयुक्त श्री विवेक पाण्डेय, कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजपुर श्री अनारसिंह मण्डलोई, कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पानसेमल श्री कुहराम ब्राहम्णे, डूडा के तत्कालिन अधिकारी श्री कुशलसिंह डूडवे, जनपद पंचायत सीईओ निवाली श्री डीएस राठौड, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अर्जुनसिंह सोलंकी, आजीविका मिशन के जिला समन्वयक श्री योगेश तिवारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजपुर श्री अरूण मिश्रा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी निवाली श्री पीसी शर्मा, उपयंत्री निवाली श्री आरके गुप्ता, सहायक खाद्य अधिकारी राजपुर श्री सुश्री लवीना सोलंकी, सहायक खाद्य अधिकारी बड़वानी श्री भूरमल बामने, सहायक खाद्य अधिकारी निवाली श्री प्रकाश पाटील एवं राजपुर ग्रामीण के कार्यपालन यंत्री विद्युत श्री सखाराम खरते को शोकाज नोटिस जारी किया है। 21 प्रकरणो में नियुक्त किये दूसरे जांच अधिकारी कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त 21 ऐसी शिकायते जिनकी जॉच नियुक्त अधिकारियों द्वारा लम्बे समय से पेण्डिग रखी जा रही थी, जिसके कारण इनका निराकरण पोर्टल पर दर्ज नहीं हो पा रहा था। ऐसी 8 शिकायतो में जांच अधिकारी संबंधित तहसीलदार को, 6 शिकायतों में जांच अधिकारी मनरेगा के लेखा अधिकारी को, 6 शिकायतो में जांच अधिकारी आरईएस के कार्यपालन यंत्री को तथा 1 शिकायत में जांच अधिकारी लोक निर्माण विभाग के कायपालन यंत्री को बनाकर 3 दिवस में जांच पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।
Created On :   30 Oct 2020 1:37 PM IST