- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- रास्ता खुलने से किसानों में खुशी का...
रास्ता खुलने से किसानों में खुशी का संचार (खुशियों की दास्ताँ) राजस्व सेवा अभियान में ग्राम उगाह के किसानों के लिए मौके पर जाकर राजस्व विभाग के दल ने रास्ता खुलवाया
डिजिटल डेस्क, शाजापुर। राजस्व सेवा अभियान के तहत गत दिवस शुजालपुर जनपद पंचायत के ग्राम उगाह में शिविर लगाया गया था। शिविर के निरीक्षण के लिए उपस्थित हुए कलेक्टर श्री दिनेश जैन के समक्ष ग्राम के किसानों ने खेत में आने-जाने के रास्ते की समस्या से अवगत कराया था। कलेक्टर ने यहां उपस्थित नायब तहसीदार श्री मुकेश सांवले को दल के साथ मौके पर जाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। राजस्व विभाग के दल ने तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम चौकीदार विक्रमसिंह उंकार सिंह की भूमि से आने-जाने के लिए किसान श्री गिसार सिंह, बहादुरसिंह, बद्रीलाल, अरविंद, अर्जुन, जीवनसिंह आदि के लिए रास्ता खुलवाया। साथ ही चौकीदार को हिदायत दी गई कि आगे से वह अनावश्यक विवाद नहीं करे। आने-जाने का रास्ता पाकर प्रभावित किसानों में खुशियों का संचार हुआ है। किसान जिला प्रशासन को त्वरित निराकरण के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। रास्ता खुलवाने की कार्यवाही नायब तहसीलदार श्री मुकेश सांवले, आरआई सुश्री आरती गोयल एवं हल्का पटवारी सुश्री निर्मला सोनानिया द्वारा संपन्न् की गई।
Created On :   24 Oct 2020 2:34 PM IST