- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- महंगाई के विरोध में कांग्रेस आंदोलन...
महंगाई के विरोध में कांग्रेस आंदोलन - कटनी में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन
डिजिटल डेस्क कटनी। महंगाई के विरोध में कांग्रेस के आह्वान पर आधे दिन के बंद का व्यापारियों ने भरपूर समर्थन किया। दोपहर तक शहर सहित जिले भर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ष्ठान बंद रहे। कांगे्रस के शांतिपूर्ण बंद का समर्थन कर व्यापारियों ने भी डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर अपना विरोध व्यक्त किया। इस दौरान कानून व्यवस्था को लेकर वज्र वाहन के साथ शहर के चप्पे-चप्पे में पुलिस बल तैनात रहा। महंगाई के विरोध में ट्रेन रोकने पर कटनी में एक दर्जन एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया। वहीं बरही में कांग्रेस ने गैस सिलेंडर की अर्थी निकाली एवं महंगाई का पुतला दहन किया। जिले के विजयराघवगढ़, बरही, बहोरीबंद, बड़वारा, स्लीमनाबाद, बाकल आदि स्थानों में दोपहर 12 से एक बजे तक व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। वहीं बिलहरी, उमरियापान में बंद बेअसर रहा।
महंगाई के खिलाफ प्रदेश व्यापी बंद के बीच भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्य स्टेशन कटनी में पटरी पर लेटकर प्रदर्शन किया। शनिवार दोपहर 12.50 बजे केवडिय़ा से रीवा तक चलने वाली महामाया एक्सप्रेस जैसे ही प्लेट फार्म नंबर दो पर रुकी आरपीएफ-जीआरपी को चकमा देकर एनएसयूआई कार्यकर्ता स्टेशन परिसर में पहुंच कर टे्रन के सामने पटरी पर लेट गए और टे्रन के इंजन में बैठकर जमकर नारेबाजी की। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पटरी से हटाने आरपीएफ एवं जीआरपी को काफी जद्दोजहद करना पड़ी। प्रदर्शन से ट्रेन निर्धारित समय से 15 मिनट देरी से छूटी। आरपीएफ ने एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अंशू मिश्रा सहित प्रदर्शनकारियों को रेलवे एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंशू मिश्रा के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन में युकां महासचिव रौनक खंडेलवाल, आदित्य कटारे, अजय खटीक, विपिन तिवारी, अर्पण परौहा, ऋषभ मिश्रा, शिवम गर्ग, अजीत गौतम आदि शामिल रहे।
Created On :   20 Feb 2021 5:27 PM IST