अश्विन मेहाड़िया व रामअवतार तोतला को अवमानना नोटिस, एनसीएलटी ने जवाब दाखिल करने के दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कामर्स ( एनवीसीसी)के पूर्व अध्यक्षों द्वारा कंपनी अधिनियम की धारा 425 के तहत दायर अवमानना याचिका का संज्ञान लेते हुए एनवीसीसी के पूर्व अध्यक्ष अश्विन मेहाड़िया और सचिव रामअवतार तोतला को अवमानना मामले में नोटिस जारी कर सुनवाई की अगली तारीख यानी 8 मई 2023 से पहले अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। एनसीएलटी ने 31 जनवरी 2023 को एक आदेश जारी कर एनवीसीसी के निदेशक मंडल की शक्तियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर प्रशासक नियुक्त किया था। अश्विन मेहाड़िया और रामअवतार तोतला ने एनसीएलटी के आदेश की अनदेखी कर एनवीसीसी की ओर से उक्त आदेश के खिलाफ एनसीएलएटी के समक्ष अपील दायर की थी। इसके खिलाफ पूर्व अध्यक्ष दीपेन अग्रवाल और अन्य पूर्व अध्यक्षों ने अपील दायर की थी। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से एडवोकेट श्याम देवानी उपस्थित थे, जबकि प्रतिवादी की अोर से कोई भी उपस्थित नहीं था।
Created On :   26 March 2023 5:30 PM IST