लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित - 305 हुई संख्या , रविवार को रहेगा लाँकडाउन

Continuously growing corona infected - 305 numbers, lockdown will continue on Sunday
लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित - 305 हुई संख्या , रविवार को रहेगा लाँकडाउन
लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित - 305 हुई संख्या , रविवार को रहेगा लाँकडाउन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज शुक्रवार की शाम मिली 50 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट में तीन और व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव पाये व्यक्तियों में लेमागार्डन आवास योजना निवासी 23 वर्ष की महिला और 28 वर्ष का पुरूष तथा 11 जून की सुबह नईदिल्ली से विमान द्वारा जबलपुर आये जगदम्बा कालोनी निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति शामिल है । इनको जबलपुर में अब कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या 305 हो गई । कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस रविवार को भी टोअल लाँकडाउन रखनेे का आदेश दिया है । इस संबध मेंं जिला प्रश्सासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना वायरस की संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर अनलॉक-वन के तहत शुरू की गई सभी गतिविधियों को रविवार 14 जून को विराम देने का आदेश जारी किया ।
इसके पूर्व आईसीएमआर लैब से मिली 41 सेम्पल की जाँच रिपोट्र्स में कोरोना के दो पॉजिटिव मामले सामने आये हैं । पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में भानतलैया महर्षि अरविंद वार्ड निवासी 35 वर्ष की महिला तथा आईटीबीपी  कर्मी शामिल है जो 9 जून को दिल्ली से जबलपुर आया था ।आईसीएमआर से शुक्रवार की दोपहर मिली 15  सेंम्पल कि जाँच रिपोर्ट में चार और व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव पाये गये चारों व्यक्ति एक ही परिवार के हैं और मेडिकल कॉलेज के पास न्यू शास्त्री नगर के निवासी है । इनमें 33 और 31 साल के पुरुष तथा 32 एवं 33 साल की महिलाएं शामिल हैं । परिवार के तीन सदस्य पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 305 हो गई है । जबलपुर में कोरोना से 225 व्यक्ति स्वस्थ भी हो चुके हैं । आज हुई एक व्यक्ति की मृत्यु के साथ जबलपुर में कोरोना से मृत्यु की संख्या 12 हो गई है । जबकि कोरोना के एक्टिव केस 65  हैं ।
 

Created On :   12 Jun 2020 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story