जबलपुर में कोरोना पाए गए व्यक्तियों की संख्या 411 हो गई

Corona found number of people found in Jabalpur to 411
जबलपुर में कोरोना पाए गए व्यक्तियों की संख्या 411 हो गई
जबलपुर में कोरोना पाए गए व्यक्तियों की संख्या 411 हो गई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज बुधवार को मिली जाँच रिपोट्र्स में छह व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इस तरह जबलपुर में कोरोना पाए गए व्यक्तियों की संख्या 411 हो गई है । कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में गणेश मंदिर दीक्षितपुरा निवासी बड़ा फुहारा में रूपाली शो रूम के सामने स्थित बैग दुकान का संचालक उम्र 45 साल, मदन मोहन मालवीय वार्ड निवासी तहसील कार्यालय के समीप  चाय की दुकान चलाने वाला 27 साल का युवक, आईटीआई माढ़ोताल दीनदयाल वार्ड निवासी 50 वर्षीय पुरुष,  पूर्व में पॉजिटिव मिले व्यक्ति के सम्पर्क में आया ज्योति नगर आनन्द कुंज गढ़ा निवासी डेयरी व्यवसायी का 16 वर्षीय भतीजा , सिटी कोतवाली के समीप रहने वाली 28 वर्षीय महिला जिसके पिता पूर्व में संक्रमित पाये गये थे तथा हनुमानताल खेरमाई वार्ड निवासी पूर्व में पॉजिटिव पाई गई महिला का पति उम्र 45 वर्ष शामिल है ।
 

Created On :   1 July 2020 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story