- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Corona knocked in school, more than 500 students used to come to school
दैनिक भास्कर हिंदी: स्कूल में कोरोना की दस्तक, 500 से अधिक छात्राएं आती थीं विद्यालय

11वीं की छात्रा पॉजिटिव मिली थी, उसकी मां भी संक्रमित
डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले के ब्यौहारी स्थित एक स्कूल में कोरोना की दस्तक ने पूरे ब्यौहारी की धड़कनें बढ़ा दी हैं। कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल ब्यौहारी नगर के बीचोंबीच है और इसके चारों तरफ मार्केट है। फिलहाल स्कूल को सैनेटाइज कराते हुए तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा गुरुवार को कोविड पॉजिटिव आई है। वहीं उसके साथ पढऩे वाली चार छात्राएं भी बीमार हैं। शुक्रवार को इन चारों छात्राओं के साथ-साथ पॉजिटिव मिली छात्रा के परिजनों के संैपल लेकर जांच की गई। शुक्रवार शाम को आई रिपोर्ट में जिले में चार और पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से दो ब्यौहारी के हैं। एक संबंधित छात्रा की मां है। वहीं दो पॉजिटिव शहडोल नगर में मिले हैं। अन्य की रिपोर्ट शनिवार शाम तक आएगी।
70 फीसदी थी उपस्थिति
बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए इस समय 9वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं संचालित की जा रही है। छुट्टी के दिन भी स्कूल खुल रहे हैं। ब्यौहारी कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं की संख्या करीब 800 है। वर्तमान में इनमें से 70 फीसदी यानि 500 से अधिक छात्राएं स्कूल आ रही थीं। स्कूल में अमूमन छात्राएं एक-दूसरे से संपर्क में रहती हैं। स्कूल के बाद बाजार भी जाती हैं, इसलिए ही खतरा बढ़ गया है। बीमार छात्राओं की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सहदेव मरावी शुक्रवार को स्कूल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि स्कूल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। सभी छात्राओं और स्टाफ के सैंपल की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।
तीन दिन में 500 के चालान
जिले भर में मास्क नहीं लगाने वालों पर सख्ती भी शुरू हो गई है। पिछले तीन दिनों के भीतर ही 500 से अधिक लोगों के चालान किए गए हैं। सोहागपुर में ही 300 से अधिक लोगों के चालान कटे हैं। बुधवार को 139, गुरुवार को 138 और शुक्रवार को शाम तक 34 लोगों को चालान काटे जा चुके थे। इसके अलावा ब्यौहारी, बुढ़ार, जयसिंहनगर में भी चालानी कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को यातायात पुलिस ने बस संचालकों के साथ बैठक की है। सभी को बसों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। यातयात डीएसपी अखिलेश तिवारी ने बताया कि शनिवार को बसों की जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Lockdown in MP: भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 21 मार्च से हर वीकेंड पर टोटल लॉकडाउन, 31 मार्च तक तीनों शहरों के स्कूल-कॉलेज भी बंद
दैनिक भास्कर हिंदी: नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, 3 की मौत, 1 गंभीर - आगे चल रहे ट्रक में घुसी जबलपुर से नागपुर जा रही कार
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना विस्फोट: 97 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 35 डिस्चार्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के शहरों से हवाई यात्रा कर जबलपुर आने वाले व्यक्ति के विमानतल पर ही लिए जाएंगे सेम्पल
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में प्रारम्भ हुई मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना - दो दिनों में आठ सौ से अधिक बुजुर्ग एवं दिव्यांगों को घर जाकर बांटा राशन