जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 267 हो गई

Corona positive number in Jabalpur increased to 267
जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 267 हो गई
जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 267 हो गई

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से गुरुवार की देर रात मिली 62 सेम्पल की जाँच रिपोट्र्स में तीन व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इनमें एक व्यक्ति सिंधी केम्प जबलपुर का तथा दो सिहोरा तहसील के ग्राम टिकरिया के निवासी हैं । सिहोरा तहसील के टिकरिया ग्राम के निवासी 22 एवं 27 बर्ष के ये दोनों व्यक्ति 26 मई को राजस्थान के राजसमन्द से अपने गाँव लौटे थे और तभी से  शासकीय शाला टिकरिया में बनाये गए क्वारन्टीन सेंटर में क्वारन्टीन थे ।             जबकि सिंधी केम्प जबलपुर निवासी पॉजिटिव पाया गया 22 बर्षीय युवा एक जून से सर्दी, बुखार और दर्द से पीडि़त था । एक जून को उसने स्थानीय एक चिकित्सक से उपचार लिया था । कोई आराम नहीं मिलने पर 3 जून को वह विक्टोरिया अस्पताल पहुँचा, जहां जाँच के बाद उसका सेम्पल लिया गया । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 267 हो गई है । इनमें से 197 व्यक्ति स्वस्थ भी हो चुके हैं और 10 कि मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 60 हो गए हैं ।
 

Created On :   5 Jun 2020 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story