कोरोना संदिग्धों को भेजा जाए क्वारंटीन सेंटर

Corona suspects should be sent to the Quarantine Center
कोरोना संदिग्धों को भेजा जाए क्वारंटीन सेंटर
कोरोना संदिग्धों को भेजा जाए क्वारंटीन सेंटर

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने गठित की गई रेपिड रिस्पांस टीम एवं मेडिकल मोबाइल यूनिट के प्रभारी अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना के प्रत्येक संदिग्ध मरीज एवं होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने वालों को संस्थागत क्वारंटीन सेंटर भेजने के निर्देश कलेक्टर भरत यादव ने दिये हैं। कलेक्टर ने बैठक में रेपिड रिस्पांस टीम और मेडिकल मेडिकल मोबाइल यूनिट के प्रभारियों को होम क्वारंटीन रहने की अनुमति केवल ऐसे ही व्यक्तियों को देने के निर्देश दिये हैं जो नियमों का पालन कर सके। उन्होंने संदिग्धों व संक्रमित व्यक्तियों को क्वारंटीन सेंटर में शिफ्ट करने के निर्देश भी दिये हैं।  
रिटायरमेंट के दिन कोरोना पॉजिटिव हुआ एएसआई
31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले जीआरपी जबलपुर में पदस्थ एक एएसआई की खुशियाँ उस समय निराशा और हताशा में बदल गईं, जब नौकरी के आखिरी पल में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। रेल पुलिस लाइन में रहने वाले एएसआई को आनन-फानन में 14 दिनों के लिए अपने ही घर में क्वारंटीन कर दिया गया है। स्वस्थ होने के बाद सेवानिवृत्ति से जुड़े दस्तावेज प्रदान किए जाएँगे। 
 

Created On :   1 Aug 2020 1:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story