कोरोना वायरस इफेक्ट: कोर्ट में सुनवाई का समय घटाया गया

Corona virus effect: court hearing reduced
कोरोना वायरस इफेक्ट: कोर्ट में सुनवाई का समय घटाया गया
कोरोना वायरस इफेक्ट: कोर्ट में सुनवाई का समय घटाया गया

उच्च न्यायालय प्रशासन ने शुक्रवार को जारी की नई एडवायजरी, कॉमन एरिया को दिन में दो बार सेनिटराईज करने के निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर
। कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए उच्च न्यायालय प्रशासन ने नई एडवायजरी जारी की है। शुक्रवार को जारी नई एडवायजरी में कहा गया है कि 31 मार्च तक अदालतें सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही लगेंगी और कार्यालयीन समय सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर 2 बजे तक ही रहेगा। इतना ही नहीं, हाईकोर्ट में 23 से 27 मार्च तक सिर्फ जमानत व बंदी प्रत्यक्षीकरणों याचिकाओं पर ही होगी सुनवाई होगी। जिन पुराने मामलों में त्वरित सुनवाई की जरूरत है, उनके लिए संबंधित वकीलों को मेंशन मेमो दाखिल करके अर्जेन्ट सुनवाई का कारण बताना होगा। जो मामले वर्ष 2019 से पहले दायर हुए हैं, वे इस अवधि में नहीं लगेंगे और उन्हें ऑटो कम्प्यूटर जनरेटिड सिस्टम के जरिए पेशी की नई तारीख मिलेगी। । 31 मार्च तक बीमार कर्मचारियों को छोड़कर किसी भी कर्मचारी को न तो छुट्टी दी जाएगी और न ही वे शहर से बाहर जा सकेंगे। इसी तरह प्रदेश की निचली अदालतों को कहा गया है कि 31 मार्च तक की पेशी सिर्फ अर्जेन्ट मामलों में ही दी जाए। पक्षकारों को एसएमएस के जरिए सूचना भेजी जाए।
 

Created On :   21 March 2020 8:19 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story