- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कचरा में फेंके कोरोना के सेम्पल,...
कचरा में फेंके कोरोना के सेम्पल, बड़वारा का भृत्य सस्पेंड - भेजे थे जिला अस्पताल, एफआईआर की चेतावनी के बाद उगला राज
डिजिटल डेस्क कटनी । कोरोना वायरस संक्रमण महामारी जैसी राष्ट्रीय आपदा के कार्य में घोर लापरवाही बरतने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा के भृत्य सिकन्दर अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार किल कोरोना अभिया के दौरान संदिग्धों के सेम्पल लेकर जांच की जा रही है। बीते दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा से कल कोरोना अभियान में सामने आए संदिग्धों के सेम्पल सुरक्षित तरीके से जिला अस्पताल पहुंचाने भृत्य सिंकदर अहमद को दिए गए लेकिन उसने जिला अस्पताल पहुंचाने के बजाय डस्ट बिन में फेंक दिए। जिला अस्पताल में सेम्पल नहीं पहुंचने पर खोजबीन शुरू हुई और बीएमओ से पूछताछ की गई। जिस पर बीएमओ डॉ.अनिल झामनानी ने भृत्य सिकंदर अहमद से सेम्पल भेजने की जानकारी दी। पूछताछ में पहले तो भृत्य ने बहानेबाजी की लेकिन जब अधिकारियों ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की तब कहीं जाकर भृत्य ने सैम्पल स्वयं लाकर प्रस्तुत किए। भृत्य की लापरवाही पूर्ण कृत्यों की जानकारी कलेक्टर शशिभूषण सिंह के संज्ञान में आने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे।
ड्यूटी में भी लापरवाही
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. निगम ने राष्ट्रीय आपदा के दौरान कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने, शासकीय कार्य में रुचि नहीं लेने, मनमर्जी के अनुसार ड्यूटी पर उपस्थित होने एवं मुख्यालय पर नहीं रहने, आदेशों की अवहेलना करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा के भृत्य सिकंदर अहमद को मध्यप्रदेश शासकीय सेवा (वर्गीकरण) नियंत्रण तथा अपीलद्ध नियम 1966 के निहित प्रावधानों के अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में अपचारी भृत्य का मुख्यालय सीएमएचओ कार्यालय कटनी नियत किया गया है।
Created On :   9 July 2020 3:29 PM IST