कोरोना सैम्पलों की जाँच में न रखी जाए पेंडेंसी, सुविधा बढ़ाएँ

Corruption of corona samples should not be kept in check, increase convenience
कोरोना सैम्पलों की जाँच में न रखी जाए पेंडेंसी, सुविधा बढ़ाएँ
कोरोना सैम्पलों की जाँच में न रखी जाए पेंडेंसी, सुविधा बढ़ाएँ

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं ऐसे में हमें आगे के लिये तैयार रहना होगा। जो भी आवश्यक उपकरण की जरूरत है उसे पूरा किया जाये। यह निर्देश कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन निशांत वरवड़े ने मंगलवार को स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन पल्मोनरी, वायरोलॉजी लैब और आईसीएमआर का निरीक्षण करने के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन स्टेट कैंसर यूनिट को शीघ्र तैयार करें, ताकि भविष्य में वहाँ कोरोना पेशेंट को रखा जा सके। उन्होंने वायरोलॉजी लैब में जाकर कोरोना सैम्पल जाँच की स्थितियों के बारे में जानकारी ली और कहा कि जाँच में किसी भी हाल में पेंडेंसी न रखी जाये। कमिश्नर चिकित्सा  ने डीन से मैन पॉवर के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि जहाँ आवश्यकता है वहाँ मैन पॉवर सुनिश्चित करें और उपचार के लिए प्लाज्मा डोनेशन को प्रोत्साहित करें साथ ही कोविड के दौरान उपयोग आने वाले मास्क, हैड कव्हर, पीपीई किट, डेड बॉडी कव्हर आदि की कमी न आये यह सुनिश्चित करें।  
पेशेंट की रखें पूरी जानकारी-  संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी ने कहा कि जो पेशेंट आ रहे हैं उनकी पहचान करें, वे कहाँ से आ रहे हैं और कैसे आ रहे हैं तथा किस स्थिति में आ रहे हैं। प्रतिदिन समीक्षा की जाये तभी कोविड से मृत्यु के केस की एनालिसिस सही ढँग से कर पायेंगे और इसे रोक पायेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, डीन डॉ. प्रदीप कसार आिद उपस्थित थे।


 

Created On :   19 Aug 2020 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story