90 हजार की रिश्वत लेते पार्षद गिरफ्तार

Councilor arrested for taking bribe of 90 thousand
90 हजार की रिश्वत लेते पार्षद गिरफ्तार
मारेगांव 90 हजार की रिश्वत लेते पार्षद गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,  मारेगांव (यवतमाल). नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 13 में चिल्लर देशी शराब की दुकान की शिकायत वापस लेने और दुकान बिना दिक्कत चलने देने के लिए 90 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में एसीबी के दल ने एक पार्षद को रंगेहाथ धर-दबोचा है। यह कार्रवाई बुधवार 18 जनवरी को मारेगांव में की गई। पकड़े गए पार्षद का नाम मारेगांव निवासी अनिल गेडाम (45) बताया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मारेगांव में स्थित देशी शराब बिक्री की दुकान है। पार्षद गेडाम ने नगर पंचायत के मुख्याधिकारी को इस शराब बिक्री की दुकान की शिकायत की थी। यह शिकायत वापस लेने और दुकान बिना दिक्कत चलाने देने के लिए उन्होंने पैसों की मांग की थी। समझौते के बाद 90 हजार रुपए पर वे मान गए। इसकी शिकायत आने पर एन्टी करप्शन ब्यूरो ने मामले की जांच पड़ताल की और 18 जनवरी को जाल बिछाकर पार्षद गेडाम को 90 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ धर दबोचा। इसकी खबर फैलते ही नगर पंचायत प्रशासन समेत शहर के राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई। सरकारी अधिकारी कर्मचारी के बाद अब पार्षद के रिश्वत लेने के मामले में धरे जाने से विभिन्न चर्चाएं सुनने को मिल रही थी। यह कार्रवाई पीआई विनायक कारेगांवकर, ज्ञानेश्वर नालट, अमलदार अब्दुल वसीम, महेश वाकोडे, सचिन भोयर, सुधीर कांबले, राहुल गेडाम आदि ने की है।

Created On :   19 Jan 2023 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story