नक्सलियों का सफाया करने वाले CRPF जवानों ने उठाया झाड़ू, नगर की सफाई कर दिया स्वच्छता संदेश

CRPF soldiers giving message of clean india at gandhi jayanti
नक्सलियों का सफाया करने वाले CRPF जवानों ने उठाया झाड़ू, नगर की सफाई कर दिया स्वच्छता संदेश
नक्सलियों का सफाया करने वाले CRPF जवानों ने उठाया झाड़ू, नगर की सफाई कर दिया स्वच्छता संदेश

डिजिटल डेस्क बालाघाट। बालाघाट के नक्सली प्रभावित क्षेत्र मेें नक्सलियों  का सफाया करने वाले केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल ने राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी की जंयती पर अपने कार्यालय कैम्पस से लेकर भरवेयली नगर तक साफ सफाई कर न केवल शहर को स्वच्छ बल्कि नागरिकों को भी स्वच्छता को संदेश दिया । केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल द्वारा दिनांक 15 सितम्बर 2017 से 02 अक्टुबर का पखवाड़़ा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मनाने का संकल्प लिया गया था। गांधी जयंती  02 अक्टूबर, को उक्त अभियान के समापन दिवस जो कि राश्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस भी है, के अवसर पर 123 बटा0 केरिपुबल भरवेली बालाघाट द्वारा रघुवंश कुमार, (पी0एम0जी0) कमाण्डेंट के नेतृत्व में केरिपुबल के 150 जवानों एवं अधिकारियों ने केरिपुबल कैम्पस से भरवेली चैक होते हुये मॉयल गेट तक विषेश सफाई अभियान का संचालन करके साफ सफाई की तथा स्थानीय नागरिकों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता पैदा करने के उददेष्य से उन्हें साफ सफाई के महत्व को समझाया ।
      इस बटालियन की विभिन्न कम्पनियां जो कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुदूर जंगलों में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तैनात हैं, ने उक्त पखवाड़े के दौरान  अपने अपने कार्यक्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान  के तहत साफ सफाई किया एवं स्थानीय नागरिकों को जागरूक करने में अपना सक्रिय योगदान दिया। जिसके तहत प्रमुख रूप से बटालियन की बी/123 कंपनी ने बहेला स्थित बस स्टेण्ड, मेन बाजार एरिया, स्वास्थ्य केन्द्र इत्यादि स्थानों पर साफ-सफाई की । इसी क्रम में एफ/123 कंपनी द्वारा बिठ्ठली तथा उकवा के प्रमुख स्थानों जैसे मुख्य बाजार, मेला ग्राउन्ड, बस स्टेण्ड, काली माता मंदिर, षिवजी मंदिर इत्यादि जगहों पर सफाई अभियान का संचालन किया। इसके अतिरिक्त ए/123 कपंनी ने देवरवल्ली के प्रमुख स्थानों केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल ने गांधी जी की जंयती पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया और पर सफाई अभियान का संचालन किया ।  इस अवसर पर भरवेली कैम्प के समीप स्थित केन्द्रीय विद्यालय, भरवेली, परिसर में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया ।

 

Created On :   2 Oct 2017 4:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story