खजुराहो में लगा कफ्र्यू - कोरोना पाँजिटिव पाया गया एक मरीज

Curfew in Khajuraho - a patient found corona positive
खजुराहो में लगा कफ्र्यू - कोरोना पाँजिटिव पाया गया एक मरीज
खजुराहो में लगा कफ्र्यू - कोरोना पाँजिटिव पाया गया एक मरीज

डिजिटल डेस्क छतरपुर । खजुराहो में कोरोना का खतरा बढ़ गया है,इसे देखते शासन ने 24 मार्च 2020 शाम 4 बजे से कफ्यऱ्ू लगा दिया है,खजुराहो से ग्वालियर पहुंचे चेतकपुरी निवासी 36 वर्षीय अभिषेक चतुर्वेदी को कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है जिसका चिकित्सालय में डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है । प्रशासन ये पता लगाने में जुट गया है कि उक्त कोरोना संक्रमित खजुराहो में कहां रुका था और साथ ही किस किस के संपर्क में आया था । राजनगर एस.डी.एम. स्वप्निल वानखेड़े के अनुसार खतरे को देखते हुए खजुराहो के यूथ हॉस्टल में 100 कोरोना संक्रमण प्रभावितों हेतु क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है ।
गंभीर लापरवाही सामने आई है
गौरतलब है कि खजुराहो में पिछले तीन-चार दिनों में कई विदेशी पर्यटक घूमते पाए गए जिनके बारे में प्रशासन पता लगाने की कोशिश कर रहा है,हो सकता है कि ये पर्यटक किसी होटल,गेस्ट हाउस,होमस्टे या घरों में रुके हों जो गंभीर खतरे की ओर इशारा कर रहे हैं।एस. डी.एम.स्वप्निल वानखेड़े के अनुसार खजुराहो के किसी भी होटल में कोई भी विदेशी पर्यटक नहीं रुका है । अब सवाल ये है कि जब 22 मार्च को घूमते विदेशी पर्यटकों की फोटो सहित खबर 23 मार्च को अखबार में छपी तब से अब तक क्या संज्ञान लिया गया।
 

Created On :   24 March 2020 1:21 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story