जिले में फिलहाल 76 सक्रिय मरीज
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले में बुधवार,19 अप्रैल को 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जबकि 9 मरीजों को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। बुधवार को पाए गए 11 नए संक्रमितों को मिलाकर जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। इनमें से 3 मरीजाें को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। जबकि 73 मरीजों का उपचार होम क्वारेंटाइन मंे किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ने से अब प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आम नागरिकों मंे भी चिंता बढ़ने लगी है। जिले मंे वर्तमान में जाे 76 कोरोना एक्टिव मरीज है इनमें 33 मरीज केवल गांेदिया तहसील के है। इसके अलावा एक्टिव मरीजों में तिरोड़ा तहसील के 2, गोरेगांव के 3, आमगांव के 5, सालेकसा के 5, देवरी के 2, सड़क अर्जुनी के 10 एवं अर्जुनी मोरगांव तहसील के 16 मरीजों का समावेश है। जिले में कोरोना से अब तक कुल 590 लोग अपनी जान गंवा चुके हंै। जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल को जिले में कुल 294 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें से 34 मरीजों की आरटीपीसीआर एवं 260 मरीजों की रेपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से कोरोना जांच की गई। जिसमें 11 मरीज पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिविटी रेट 3.74 प्रतिशत रहा है। अस्पताल मंे भर्ती तीनों मरीज शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीसीएक्स सेंटर में उपचार करवा रहे हैं।
Created On :   20 April 2023 7:56 PM IST