डकैत गौरी यादव गिरोह के लिए रसद ले जा रहा था मददगार, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Dacoit was carrying logistic help for Gauri Yadav gang, UP police arrested
डकैत गौरी यादव गिरोह के लिए रसद ले जा रहा था मददगार, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
डकैत गौरी यादव गिरोह के लिए रसद ले जा रहा था मददगार, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार



डिजिटल डेस्क सतना। डेढ़ लाख के इनामी गैंग लीडर गौरी यादव गिरोह के लिए खाने-पीने की सामग्री लेकर जा रहे मददगार को उत्तरप्रदेश पुलिस ने ददरीमाफी के जंगल में घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक चित्रकूट जिले के बहिलपुरवा थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह अपनी टीम के साथ सोमवार सुबह ददरी के जंगल में सर्चिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति फड़ेसर बाबा मंदिर के पास संदिग्ध हालत में मौजूद है जो जंगल के अंदर जाने की तैयारी में है। लिहाजा थाना प्रभारी फौरन टीम के साथ मंदिर के पास पहुंचे तो उक्त ग्रामीण भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। ग्रामीण की पहचान राममिलन पुत्र रामगोपाल निवासी छोटी बिलहरी थाना बहिलपुरवा के रूप में की गई, जिसके कब्जे से एक थैला बरामद किया गया जिसमें साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, बीड़ी, सिगरेट, बिस्किट के पैकेट, नमकीन और गुड़ रखा था। पूछताछ में आरोपी ने गौरी यादव गिरोह के लिए उक्त सामग्री खरीद कर ले जाने का खुलासा किया, जिस पर पुलिस के द्वारा आईपीसी की धारा 216ए तथा डीएए एक्ट की धारा 12/14 के तहत कायमी की गई।
बाइक से पहुंचा जंगल तक
पुलिस की गिरफ्त में आया डकैतों का मददगार राममिलन गैंगलीडर के ही गांव का रहने वाला है और उसका संदेशा मिलने पर बाइक से फड़ेसर बाबा मंदिर तक रसद लेकर पहुंचा था। आरोपी ने अपनी बाइक मंदिर के पास छिपा दिया था, जिसे बाद में पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी से गिरोह के बारे में काफी अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। इस कार्रवाई में एसआई दुर्गेश कुमार, शेर सिंह पाल, आरक्षक अभिषेक, राजकुमार, सरमन कुशवाहा और संजय शामिल थे।

Created On :   12 Jan 2021 8:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story