- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बेटी का गला दबाकर लटका दिया फंदे...
बेटी का गला दबाकर लटका दिया फंदे पर, नर्स की मौत के मामले में मायके पक्ष ने लगाए आरोप
डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में रहने वाली एल्गिन की स्टाफ नर्स द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में परिजनों ने एक शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या की गयी है। बेटी को शादी के बाद से दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता था और उसी के चलते गला दबाकर उसकी हत्या करने के बाद उसे फंदे पर लटकाया गया है। पीडि़त पिता ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की गुहार लगाई है।
इस संबंध में ग्राम भीटा निवासी दिनेश कुमार दुबे ने रांझी सीएसपी को एक शिकायत देकर बताया है कि उनकी बेटी अमृता दुबे का विवाह 12 फरवरी 2015 को रांझी करौंदी निवासी रचित के साथ हुआ था। शादी में उन्होंने हैसियत के मुताबिक करीब दस लाख रुपये खर्च किए थे उसके बावजूद ससुराल में उसे प्रताडि़त कर 5 लाख रुपये लाने की माँग कर यातना दी जाने लगी थी। मृतका 29 अक्टूबर को भाईदूज पर अपने मायके आयी थी तब भी उसने प्रताडऩा का जिक्र किया था। उसी दिन उसका पति उसे लेने आया तो उससे इस संबंध में चर्चा किए जाने पर उसने क्षमा याचना की थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी के चेहरे पर निशान व चूड़ी टूटी पड़ी होने से यह हादसा नहीं हत्या का मामला नजर आ रहा है। पीडि़त परिवार ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की गुहार लगाई है।
Created On :   3 Nov 2019 5:21 PM IST