- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- दीवार की चीप गिरने से किशोर की मौत...
दीवार की चीप गिरने से किशोर की मौत - अपने ही घर पर बैठा था मृतक
डिजिटल डेस्क कटनी । अपने घर की दीवार के नीचे बैठा किशोर उस समय हादसे का शिकार हो गया जब दीवार की चीप अचानक उसके ऊपर गिर गई जिसके कारण किशोर की मौत हो गई। दुर्घटना का शिकार हुए किशोर को परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में हासिल जानकारी अनुसार ग्राम गनियारी निवासी कन्हैया कोरी का परिवार मंगलवार को घर की मरम्मत के कार्य में लगे हुए थे। इस दौरान कन्हैया का पुत्र सोमनाथ (17) दीवार के नीचे बैठा हुआ था। अचानक दीवार की चीप बालक के ऊपर गिर गई जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। परिजन किशोर को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उपचार मिलने से पहले की उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा आदि की कार्रवाई करने उपरंात मृतक का शवपरीक्षण कराने उपरांत मर्ग प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Created On :   12 Nov 2019 2:52 PM IST