सपा विधायक अबू आजमी को जान से मारने की धमकी

Death threat to SP MLA Abu Azmi
सपा विधायक अबू आजमी को जान से मारने की धमकी
गालीगलौज सपा विधायक अबू आजमी को जान से मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी को से मारने की धमकी मिली है। आजमी के निजी सचिव मोहम्मद कमाल हुसैन के पास मौजूद मोबाइल पर फोन कर यह धमकी दी गई है। अज्ञात आरोपी ने मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर दिए आजमी के बयानों का हवाला देते हुए गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी दी। मामले में शिकायत के आधार पर कोलाबा पुलिस ने शनिवार रात अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हुसैन ने अपनी शिकायत में बताया है कि आजमी से संपर्क के लिए कार्यकर्ताओं को उनका नंबर दिया गया है। बुधवार रात उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने उनके और अबू आजमी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर धमकाना शुरू कर दिया। आरोपी ने औरंगजेब का हवाला देते हुए आजमी को उड़ा देने और काट डालने की धमकी दी। हुसैन के मुताबिक जब उन्होंने फोन करने वाले से उसका नाम पूछा तो उसने बाप बोल रहा हूं कहकर फोन काट दिया। हुसैन ने मामले की जानकारी अबू आजमी को दी इसके बाद गुरूवार को कोलाबा पुलिस स्टेशन में धमकाने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत की और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506(2) और 504 के तहत धमकाने और गालीगलौज के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। धमकी देने के लिए इस्तेमाल मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है। 

 

Created On :   22 Jan 2023 8:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story