राममंदिर निर्माण की तिथि पर 4 अप्रेल को होगा निर्णय -अल्पप्रवास पर नगर पहुंचे शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद

Decision will be made on 4th April on the date of construction of Ram temple - Swami Vasudevanand
राममंदिर निर्माण की तिथि पर 4 अप्रेल को होगा निर्णय -अल्पप्रवास पर नगर पहुंचे शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद
राममंदिर निर्माण की तिथि पर 4 अप्रेल को होगा निर्णय -अल्पप्रवास पर नगर पहुंचे शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद

 डिजिटल डेस्क  कटनी । अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण पर 4 अप्रेल को होने वाली बैठक में निर्णय लिया जाएगा। श्रीराम मंदिर निर्माण  ट्रस्ट की दूसरी बार बैठक मुख्य ट्रस्टी नृपेन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में होगी। इसी बैठक में मंदिर का निर्माण शुरू करने की तिथी सहित अन्य विषयों पर विचार-विमर्श प्रारंभ किया जाए। यह बात ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम के पीठाधीश्वर एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या के ट्रस्टी शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने सोमवार को कटनी प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए। शंकराचार्य वासुदेवानंद जी ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण से देश में धर्म की नई लहर आएगी और यह लोगों को स्वयं महसूस होगा। उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर ट्रस्ट का निर्माण कर श्रीराम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। जबलपुर से अयोध्या जाते समय कुछ पल के लिए द्वारिका सिटी स्थित अमित कनकने के निवास पर ठहरे थे। यहां पहुंचने पर शंकराचार्य जी का पूजन अर्चन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके शिष्यों ने पहुंचकर आशीर्वाद लिया। एक सवाल के जवाब में ज्योतिष्पीठाधीश्वर ने कहा कि गर्मी आते ही कोरोना स्वत: खत्म हो जाएगी।
 

Created On :   17 March 2020 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story