- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- पेड़ों की कटाई मामले में डिप्टी...
पेड़ों की कटाई मामले में डिप्टी रेंजर व फारेस्ट गार्ड निलंबित
डिजिटल डेस्क कटनी । ढीमरखेड़ा रेंज के सैलारपुर सर्किल अंतर्गत नवलिया बीट के करीब 12 एकड़ में साल, सरई और अन्य प्रजाति के पेड़ों की कटाई पर डीएफओ ने डिप्टी रेंजर राम विशाल पाठक एवं फारेस्ट गार्ड भीमसेन कोल को निलंबित कर दिया है। दैनिक भास्कर ने पांच अक्टूबर के अंक में अवैध कटाई का मामला प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिस पर जांच के बाद वन मंडलाधिकारी ने यह कार्यवाही की है। जांच में पांच हेक्टेयर में दो सौ पेड़ काटे जाने की बात सामने आई है। इस अवैध कटाई की भनक वन विभाग को तब लगी, जब पेड़ों को काटने के बाद यहां पर लोगों ने अवैध कब्जा का प्रयास किया। बड़ी लापरवाही सामने आने पर डीएफओ ने बरही और विजयराघवगढ़ के रेंजर से जांच कराई। दोनों अधिकारियों द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद डीएफओ ने निलंबन की कार्यवाही की।
इनका कहना है
सैलारपुर सर्किल अंतर्गत नवलिया बीट में पांच हेक्टेयर में दो सौ पेड़ काटे गए हैं। जांच में डिप्टी रेंजर रामविशाल पाठक एवं फारेस्ट गार्ड भीमसेन कोल की लापरवाही सामने आई है जिससे दोनों कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए।
ए.के.रॉय डीएफओ कटनी
Created On :   18 Oct 2019 6:05 PM IST