- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Deputy Ranger and Forest Guard suspended in felling of trees
दैनिक भास्कर हिंदी: पेड़ों की कटाई मामले में डिप्टी रेंजर व फारेस्ट गार्ड निलंबित

डिजिटल डेस्क कटनी । ढीमरखेड़ा रेंज के सैलारपुर सर्किल अंतर्गत नवलिया बीट के करीब 12 एकड़ में साल, सरई और अन्य प्रजाति के पेड़ों की कटाई पर डीएफओ ने डिप्टी रेंजर राम विशाल पाठक एवं फारेस्ट गार्ड भीमसेन कोल को निलंबित कर दिया है। दैनिक भास्कर ने पांच अक्टूबर के अंक में अवैध कटाई का मामला प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिस पर जांच के बाद वन मंडलाधिकारी ने यह कार्यवाही की है। जांच में पांच हेक्टेयर में दो सौ पेड़ काटे जाने की बात सामने आई है। इस अवैध कटाई की भनक वन विभाग को तब लगी, जब पेड़ों को काटने के बाद यहां पर लोगों ने अवैध कब्जा का प्रयास किया। बड़ी लापरवाही सामने आने पर डीएफओ ने बरही और विजयराघवगढ़ के रेंजर से जांच कराई। दोनों अधिकारियों द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद डीएफओ ने निलंबन की कार्यवाही की।
इनका कहना है
सैलारपुर सर्किल अंतर्गत नवलिया बीट में पांच हेक्टेयर में दो सौ पेड़ काटे गए हैं। जांच में डिप्टी रेंजर रामविशाल पाठक एवं फारेस्ट गार्ड भीमसेन कोल की लापरवाही सामने आई है जिससे दोनों कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए।
ए.के.रॉय डीएफओ कटनी
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 26 यात्री गाड़ियों में अब सतना-कटनी के बीच दौड़ेंगे डबल इंजन -आदेश जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: 513 करोड़ के हवाला कांड के आरोपी ने किया सरेंडर, स्पेशल कोर्ट ने जेल भेजा
दैनिक भास्कर हिंदी: कुएं में गिरा बाघ शावक, तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला
दैनिक भास्कर हिंदी: 11 लाख की धांधली , सचिव को किया निलंबित
दैनिक भास्कर हिंदी: कटनी में है सोने की खदान - हटे आशंका के बादल, इमलिया को बड़ी सौगात