संघमित्रा एक्सप्रेस की पेंट्री में गंदगी - सीनियर डीसीएम ने लगाया तीन हजार रु. का जुर्माना 

Dirt in the pantry of Sanghamitra Express - Sr. DCM put three thousand rupees. Penalty of
संघमित्रा एक्सप्रेस की पेंट्री में गंदगी - सीनियर डीसीएम ने लगाया तीन हजार रु. का जुर्माना 
संघमित्रा एक्सप्रेस की पेंट्री में गंदगी - सीनियर डीसीएम ने लगाया तीन हजार रु. का जुर्माना 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । संघमित्रा एक्सप्रेस की पेंट्री कार में फैली गंदगी देखकर मंगलवार को सीनियर डीसीएम कोचिंग मनोज कुमार गुप्ता भड़क उठे। उन्होंने न केवल पेंट्री के स्टाफ को गंदगी के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए फटकार लगाई, बल्कि 3 हजार रुपए का जुर्माना भी कर दिया। दरअसल सीनियर डीसीएम कोचिंग अपनी टीम के साथ जबलपुर से गाडरवारा तक टिकट चैकिंग अभियान चला रहे थे, इस दौरान जब वे संघमित्रा एक्सप्रेस में चैकिंग के दौरान पेंट्री कार के सामने से गुजरे, तो वहाँ फ्लोर पर फैली गंदगी, गंदा पानी और यहाँ-वहाँ फैली खाद्य सामग्री को देखकर उनका माथा ठनक गया। वे पेंट्री कार के भीतर पहुँचे और गंदगी को लेकर नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने देखा कि पेंट्री कार में एक दर्जन से अधिक पुलिसवाले बैठे हुए हैं। 
जब पेंट्री कार के स्टाफ से पूछा, तो उन्होंने कहा कि ये तो ऐसे ही जबरन घुस आते हैं। सीनियर डीसीएम कोचिंग ने तुरंत पुलिस के जवानों से नियम विरुद्ध यात्रा करने के बारे में पूछताछ शुरू कर दी और जब बड़े अधिकारियों से शिकायत की बात कही, तो पुलिसकर्मी एक-एक पेंट्री कार से उतरकर प्लेटफॉर्म की ओर भागने लगे, लेकिन पहले से ही मौजूद टिकट चैकिंग दल और आरपीएफ की टीम ने उन्हें दबोच लिया। उसके बाद पुलिस के जवानों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई। वहीं अभियान के दौरान 6 ट्रेनों में  बेटिकट यात्रियों पर कार्रवाई की गई, जिनसे 55,450 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। 
 

Created On :   25 Dec 2019 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story