- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना संक्रमण से डरें नहीं सतर्क...
कोरोना संक्रमण से डरें नहीं सतर्क रहें -पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए मानस भवन में पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया कि कोरोना वायरस हवा में देर तक नहीं रहता है। यह वायरस एक मीटर के दायरे में ही रहता है। इसके संक्रमण से डरने की जरूरत नहीं है, सिर्फ सावधानी एवं सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने इस संक्रमण से बचाव के तरीके बताते हुए कहा कि इस संक्रमण से बचने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु फल, पौष्टिक खाना खायें, कम से कम 30 मिनिट शारीरिक व्यायाम एवं 15 मिनट प्राणायाम समय निकालकर अवश्य करें। क्योंकि कोराना वायरस से डैथ का प्रतिशत बहुत ही कम है, अधिकांशत: बुजुर्ग लोग जो की कई गम्भीर बीमारियों से पीडि़त थे की ही मृत्यु हुई है, शेष सभी लोग स्वस्थ हो गये हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर आयोजित किया गया जिसमें सीएमएचओ डॉ. मनीष मिश्रा, आर.एम.ओ. डॉ. संजय जैन एवं डॉ. रत्नेश कुररिया आदि ने प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में एएसपी अमित कुमार, अगम जैन, डॉ. संजीव उईके, डॉ. रायसिंह नरवरिया के अलावा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी शहर सहित दो सौ कर्मचारी मौजूद थे।
कोरोना के लक्षण बताए-कार्यक्रम में बताया गया कि कोरोना के लक्षण सूखी खाँसी एवं बुखार आना, थकान लगना, साँस लेने में तकलीफ होना, कमजोरी लगना आदि है। वहीं सर्दी जुकाम में नाक से पानी आना, कफ निकलना कोराना वायरस के लक्षण नहीं हैं।
Created On :   3 Jun 2020 2:47 PM IST