- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अवैध शराब का अड्डा बना गधेरी का...
अवैध शराब का अड्डा बना गधेरी का जंगल - फिर पकड़ी गई शराब
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अवैध शराब का कारोबार करने वालों व उनके अड्डों को तबाह करने पुलिस ने गधेरी के जंगल में तीसरी बार बड़ी कार्रवाई की है। यहाँ दो दर्जन से अधिक ड्रमों में लाहन भरकर रखा गया था और कच्ची शराब उतारने की तैयारी थी। पुलिस ने छापा मारकर 75 लीटर शराब भी जब्त की। वहीं कार्रवाई के पहले ही अवैध शराब बनाने वाले जंगल के रास्ते भाग निकले जिनकी तलाश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुुगुणा के निर्देश पर मुखबिर की सूचना पर सीएसपी मो. इसरार मंसूरी व टीआई सुश्री निरूपा पांडे के नेतृत्व में गठित की गयी टीम द्वारा गधेरी के जंगल में छापामारी की गयी थी। जंगल के अंदर दो भट्टी लगाकर कच्ची शराब उतारी जा रही थी। कार्रवाई के दौरान दो केनों में भरी 75 लीटर शराब व 25 ड्रमों में भरा करीब 5 हजार लीटर लाहन नष्ट किया गया। अवैध कारोबार करने वाले भाग निकले जिनकी पतासाजी की जा रही है।
बंद घर और कार में मिली 18 पेटी अंग्रेजी शराब
होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है अवैध शराब बनाने और बेचने के साथ ही स्टॉक करने वाले सक्रिय हो गए हैं। मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम ने केंट क्षेत्र में कार्रवाई की तो एक बंद मकान और कार से 18 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की। आबकारी कंट्रोल-रूम प्रभारी जीएल मरावी के नेतृत्व में गोलछा बारात घर के सामने जजेस कॉलोनी रोड पर दबिश दी गई। यहाँ एक बंद घर के सामने खड़ी होंडा सिटी कार क्रमांक डीएल 4 सी 1738 की तलाशी ली गई तो उसमें से 6 पेटी रायल स्टैग एवं 2 पेटी बैगपाइपर शराब की बोतलें मिलीं। टीम ने जब घर का ताला तोड़ा तो वहाँ अलग-अलग कंपनियों की महँगी अंग्रेजी शराब की 12 पेटियाँ मिलीं। टीम ने मौके पर मिले जितेंद्र गोड़वानी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया। इस दौरान उपनिरीक्षक रविशंकर यादव, नरेंद्र सिंह उइके, आरक्षक अनुराग शर्मा, राकेश जादौन एवं होमगार्ड के जवान उपस्थित रहे। विभाग के अनुसार शराब की कीमत पौने 3 लाख और कार की अनुमानित कीमत 7 लाख आँकी है।
Created On :   23 March 2021 3:24 PM IST