- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Driver dies while attempting to turn off truck
दैनिक भास्कर हिंदी: बंद ट्रक को चालू करने के प्रयास में हुई चालक की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पाटन बायपास पर टेंट हाउस के पास सुबह के वक्त एक बंद हो गए ट्रक को हाईवा से खींच कर चालू करने के प्रयास में चालक के सिर में चोट लगने से मौत हो गई। चालक का नाम कृष्णा उर्फ बच्चा लोधी बताया गया है। कृष्णा को सिर में हाईवा का पीछे का पल्ला लग गया था, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
हाइवा से ट्रक खींचने का कर रहे थे प्रयास
इस मामले में मिली जानकारी में बताया गया है कि इंदौर से चालक ट्रक क्रमांक एमपी 09जीई 7282 पर आटा लेकर जबलपुर आ रहा था। रास्ते में पाटन बायपास टेंट हाउस के पास अचानक ट्रक बंद हो जाने के कारण चालक कृष्णा ने पास से ही एक हाईवा चालक को किसी तरह से इस बात के लिए तैयार किया था कि वह ट्रक को रस्सी से बाँध कर खींचेगा। सुबह करीब साढ़े 10 बजे ट्रक को हाईवा से बाँधकर खींचा जा रहा था और कृष्णा जो कि झुक कर बंधी रस्सी को चैक कर रहा था तभी उसके सिर में हाईवा का पल्ला लग गया। उसको पल्ले से इतनी गहरी चोट लगी कि वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई और लोगों ने पुलिस की मदद से उसे उठाकर अस्पताल पहुँचाया। जाँच के उपरांत डक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले की जाँच प्रारंभ कर दी है।
ट्रक पलटा
भेड़ाघाट के भड़पुरा में एक विकलांग वृद्धा को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने सड़क से ट्रक को उतारा, जिस कारण ट्रक ही पलट गया। इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। ट्रक चालक ने पुलिस थाने में बिना सूचना दिये ही मामला निपटा दिया।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आज से 25 तक बंद रहेगी जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी -कटनी-चोपन पैसेंजर भी रहेगी निरस्त
दैनिक भास्कर हिंदी: 6 हजार रू. की रिश्वत लेते जिला अस्पताल का सर्जन गिरफ्तार - लोकायुक्त जबलपुर की कार्रवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर के व्यस्त तीन पत्ती चौक पर खुलेआम प्यार का प्रदर्शन, वीडियो वायरल
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर-मंडला रोड अधूरी, फिर क्यों हो रही टोल टैक्स की वसूली - टोल कंपनी को नोटिस
दैनिक भास्कर हिंदी: भाभी के बाद देवर की लाश मिलने से सनसनी, पुलिस को अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार