हाईकोर्ट में हुई ई सेवा केन्द्र की शुरुआत -पक्षकारों को मिल सकेगी मुकदमें की ताजा स्थिति

E-service center started in high court - parties will be able to get fresh status of lawsuit
हाईकोर्ट में हुई ई सेवा केन्द्र की शुरुआत -पक्षकारों को मिल सकेगी मुकदमें की ताजा स्थिति
हाईकोर्ट में हुई ई सेवा केन्द्र की शुरुआत -पक्षकारों को मिल सकेगी मुकदमें की ताजा स्थिति

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । हाईकोर्ट के गेट नं. 5 पर बनाए गए ई सेवा केन्द्र का शुभारंभ चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल ने सोमवार को किया। इस केन्द्र से पक्षकारों को मुकदमें की ताजा स्थिति, सुनवाई की अगली तारीख, साफ्टवेयर के माध्यम से याचिकाओं की ई-फाईलिंग, ई स्टाम्प पेपर, ई भुगतान, ई कोर्ट शुल्क जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी। इस मौके पर प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस संजय यादव, जस्टिस सुजय पॉल, जस्टिस अतुल श्रीधरन, जस्टिस विजय शुक्ला, हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष रमन पटेल, रजिस्ट्रार जनरल आरके वाणी आदि मौजूद थे।
अध्यक्ष ने सीजे को बताईं वकीलों की समस्याएं
इस अवसर पर हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष रमन पटेल ने वकीलों की समस्याओं से चीफ जस्टिस को अवगत कराते हुए उनसे रैग्युलर कोर्ट खोलने की भी मांग की। चीफ जस्टिस ने कहा कि फिलहाल एक-एक सप्ताह का सर्कुलर निकाला जा रहा है और रेग्युलर कोर्ट को खोलने के मुद्दे पर भी विचार किया जाएगा।

Created On :   30 Jun 2020 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story