करंट लगने से विद्युतकर्मी की मौत

Electrician died due to electrocution
करंट लगने से विद्युतकर्मी की मौत
वणी करंट लगने से विद्युतकर्मी की मौत

डिजिटल डेस्क, वणी. शहर के गोकुल नगर क्षेत्र में 11 केवी के जिंदा बिजली के तार को गलती से स्पर्श होने से मंगलवार की शाम एक विद्युत कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक का नाम रजत अवचट (24) है। वह रंगारीपुरा निवासी है। मंगलवार दोपहर को बारिश हुई थी। इससे शहर के कुछ स्थानों की बिजली आपूर्ति खंडित हो गई थी। गोकुल नगर की भी बिजली गुल हो गई थी। इससे इस नगर के लोगों की शिकायत आई थी। बारिश बंद होने के बाद महावितरण कर्मियों के साथ वह ठेकेदारी कामगार के रूपमें गोकुलनगर गया था। इस स्थान के 11 केवी का सबस्टेशन  है। वहां पर बिजली आपुर्ति सुचारू करने के चक्कर में गलती से उसका हाथ 11 केवी के जिंदा बिजली तार को लग गया। उसे तगड़ा करंट लगा। उसे अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

ट्रेलर ने युवक को उड़ाया 
उधर यवतमाल में ट्रेलर की टक्कर में दोपहिया सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना सोमवार की रात 9 बजे लोहारा बायपास मार्ग पर छत्रपति नगर के पास हुई। मृतक का नाम शिवाजी नगर, लोहारा निवासी अंकुश त्र्यंबक तिजारे (27) बताया जाता है।  घटना की शिकायत इंदिरा नगर निवासी दुर्गेश नंदकिशोर रावेकर (27) ने लोहारा थाने में दी है। मृतक अंकुश शिकायतकर्ता दुर्गेश का मित्र है। बताया जाता है कि अंकुश तिजारे अपने मित्र दुर्गेश रावेकर की दोपहिया क्रमांक एम एच 19 बीबी 3575 से अपने घर की ओर जा रहा था। लोहारा बाईपास पर ट्रेलर क्रमांक एम एच 20 डीई 7582 के चालक ने वाहन लापरवाही से चलाकर अंकुश की दोपहिया को टक्कर मार दी। अंकुश ट्रेलर के पहिये के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शिकायत के अनुसार ट्रेलर चालक चंद्रपुर निवासी आरोपी सचिदानंद हरनाथ सिंग (50) के खिलाफ लोहारा पुलिस ने सोमवार की रात 11.45 बजे भादंवि की धारा 279, 304 (अ) के तहत अपराध दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।

 

Created On :   15 Jun 2022 2:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story