हादसों में बालिका और बुजुर्ग ने गंवाई जान

Girl and elderly lost their lives in accidents
हादसों में बालिका और बुजुर्ग ने गंवाई जान
वणी हादसों में बालिका और बुजुर्ग ने गंवाई जान

डिजिटल डेस्क, वणी. सेवालकर क्षेत्र की कॉलोनी में स्थित इमारत की  8वीं मंजिल पर से नीचे गिरकर वृध्द की मौत हो गई है। जिससे शोक व्याप्त है। यह घटना शुक्रवार की सुबह 6 बजे घटी। मृतक का नाम प्रभाकर गोविंद पाथ्रडकर (70) बताया गया है। सुबह 6  बजे वे 8वीं मंजिल की गैलरी में चहलकदमी कर रहे थे। उस समय अचानक उनका बैलेंस बिगड़ा और वे 8वीं मंजिल पर से नीचे गिरने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक यह वेकोलि के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। वे उनके पुत्र, बहु और नाती के साथ यवतमाल रास्ते के स्नेहगोत्री विंग बी इस बिल्डिंग की 8वीं मंजिल पर के एक फ्लैट पर रहते थे। जानकारी के मुताबिक सुबह-सुबह उठकर टहलना उनकी आदत थी। टहलते समय यह घटना घटी। जैसेही वे नीचे गीर पड़े इस विंग के सिक्युरिटी गार्ड के ध्यान में यह बात आयी। उसने उसकी जानकारी प्रभाकर के परिवार को मोबाइल पर दी। परिजनों ने नीचे आकर गार्ड की सहायता से उन्हें वणी ग्रामीण अस्पताल लाया। जहां उनके सिर को गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो चुकी थी। 2 वर्ष पूर्व उन्हे लकवा मार गया था। जिससे चलते समय बैलेंस बिगड़ता था। यह बात परिजनों को पता रहने से वे घर की गैलरी बंद करके रखते थे। मगर जब वे उठे तब घर के अधिकांश सदस्य सोए हुए थे। जिससे वे गैलरी में टहलने के लिए आए थे। वणी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए वणी ग्रामीण अस्पताल भेज दिया है। इस घटना का  पता चलतेही लोगों की तथा नेताओं की भीड़ अस्पताल में उमड़ी थी। वे वणी शहर कांग्रेस पार्टी के पूर्व पदाधिकारी राजा पाथ्रडकर के बड़े भाई थे। उनके परिवार में 2 पुत्र, बहु, नाती ऐसा परिवार है। शुक्रवार की शाम को उनके पार्थिव पर अंतिम संस्कार किया गया। 

Created On :   16 April 2022 1:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story