• Dainik Bhaskar Hindi
  • City
  • Unsolved mystery - Death of Gomkar in mysterious condition, dead body was found in Koradi, Nagpur

नहीं सुलझी गुत्थी : गोमकर की रहस्यमय स्थिति में मृत्यु, नागपुर के कोराडी में मिला था शव

March 29th, 2022

डिजिटल डेस्क, वणी. 8 मार्च को डयूटी पर गए संतोष गोमकर नामक सुपरवायजर के हत्या की गुत्थी अबतक वणी पुलिस सुलझा नहीं पायी है। वणी उत्तर क्षेत्र के पिंपलगांव के खुले खदान में महा मिनरल प्रा.लि. में संतोष कार्यरत था। परिवार ने  इस मामले में साजिश का संदेह व्यक्त किया है। फिर भी पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला है। 8 मार्च की रात वह रात की शिफ्ट में काम पर गया था। पत्नी सुवर्णा ने रात 10 बजे फोन किया था। तब उससे आखरी बार बात हुई थी। दूसरे दिन सुबह वह लौटा नहीं। उसके फोन पर फोन लगाने पर कोई प्रतिसाद नहीं मिल रहा था, जिससे पत्नी और भाई इस कंपनी में पहुंचे। वहां संतोष की दोपहिया थी। मगर वह मौजूद नहीं था। 10 मार्च को पुलिस ने घर आकर बताया कि संतोष का शव नागपुर जिले के कोराड़ी में कोयले की वैगन में मिला है। तब से अबतक इस मामले में कोई नए सुराग नहीं मिले ।

वणी पुलिस इस मामले में जांच चल रही है ऐसा दो टूक जबाब दे रही है। इस पूरे मामले में संतोष की मौत के बाद उसका परिवार  की उपजीविका का साधन छीन गया है। यह कंपनी उसके परिवार को आर्थिकरूप से सहायता कर न्याय दिलवाएगी क्या? ऐसा सवाल किया जा रहा है।