छात्रोंं की फीस में हेराफेरी कर 25 लाख का गबन

Embezzlement of 25 lakh by rigging the fees of students
छात्रोंं की फीस में हेराफेरी कर 25 लाख का गबन
छात्रोंं की फीस में हेराफेरी कर 25 लाख का गबन

 डिजिटल डेस्क जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल के अकाउंटेंट ने छात्रों की फीस में गड़बड़ी और हेराफेरी करते हुए करीब 25 लाख का गबन कर लिया। स्कूल प्रबंधन को जब इस बात की भनक लगी तो उनके द्वारा विजय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। मामला दर्ज कर पुलिस छात्रोंं की फीस की बड़ी रकम में हेराफेरी करने वाले आरोपी की तलाश में जुटी है।  सूत्रों के अनुसार छात्रों की फीस में लाखों की गड़बड़ी उजागर होने पर  शैली पिल्लई निवासी सिविल लाइन पचपेढ़ी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वो विजय नगर स्थित अशोका हॉल स्कूल की प्रिंसिपल हैं। कुछ समय से स्कूल में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं द्वारा जमा कराई जा रही फीस में और जमा हो रही रकम में अंतर नजर आ रहा था। जानकारी लगने पर प्रबंधन द्वारा जब जाँच कराई गयी तो पता चला कि 1 जुलाई 2018 से जुलाई 2019 के बीच जमा कराई गयी फीस में 25 लाख का अंतर आ रहा है। यह रकम अकाउंटेंट तपन जैन द्वारा धोखाधड़ी कर हड़पा जाना उजागर हुआ है। 
नहीं जमा की राशि
जानकारी लगने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा इस संबंध में अकाउंटेंट से चर्चा कर राशि जमा कराए जाने कहा गया, लेकिन राशि नहीं जमा कराए जाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। इस मामले में पुलिस ने धारा 420, 408 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी अकाउंटेंट तपन जैन की तलाश शुरू कर दी है। शिकायत में बताया गया कि अकाउंटेंट द्वारा छात्रों को फीस जमा करने पर जो रसीदें दी जाती थीं, उनमें खेल किया जाता था। जाँच के दौरान पाया गया कि  सत्र 2018-19 की डेली कलेक्शन रजिस्टर जिसमें मई 2019 तक की एंट्री थी, साथ ही डेली रिपोर्ट एवं रसीद बुक्स कार्यालय में नहीं थी।  इस तरह तपन जैन ने संस्थान के साथ 2018-2019 के सत्र में एवं 2019-2020 के सत्र में क्रमश: रुपये 22 लाख 28 हजार 39 रुपये और 4 लाख 55 हजार 545 रुपये का स्वयं के लिये उपयोग कर  संस्थान के साथ धोखाधड़ी की है।
 

Created On :   16 Dec 2019 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story