ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन आयोजन सम्पन्न हुआ  

Energy conservation and management event completed
ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन आयोजन सम्पन्न हुआ  
जबलपुर ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन आयोजन सम्पन्न हुआ  

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं म. प्र. ऊर्जा विकास निगम लि. द्वारा होटल कलचुरी रेसीडेंसी जबलपुर में 20 मार्च दिन सोमवार 2023 को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों में ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस एक दिवसीय कार्यशाला में ऊर्जा की बचत, ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों के इस्तेमाल एवं विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में ऊर्जा बचत हेतु ऊर्जा ऑडिट कराने तथा स्टार रेटिंग उपकरणों के इस्तेमाल पर चर्चा की गई व ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों के इस्तेमाल हेतु शासन की पॉलिसी से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रेम दुबे अध्यक्ष जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री तथा विशिष्ट अतिथि श्री हिमांशु खरे - उपाध्यक्ष फेडरेशन ऑफ म. प्र. चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, डॉ. प्रवीण तिवारी जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी एवं जबलपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमी उपस्थित थे। इस एक दिवसीय कार्यशाला मे डॉ. बसंत चौरसिया विभागाध्यक्ष मैकेनिकल विभाग, श्री नितिन सक्सेना एसोसिएट प्रोफेसर इलेक्ट्रिकल विभाग जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, डॉ. अशोक तिवारी महाप्रबंधक पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर एवं श्री शैलेन्द्र जैन एनर्जी ऑडीटर द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों में ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन विषय पर संक्षिप्त चर्चा एवं ऊर्जा बचत हेतु विभिन्न उपायों एवं सरकारी योजनाओं से अवगत कराया।

इस कार्यक्रम में चेम्बर के पदाधिकारी राधेश्याम अग्रवाल, अजय अग्रवाल, बलदीप मैनी, अजय बख्तावर पंकज माहेश्वरी, मनु तिवारी, सतीश जैन, विनीत गोकलानी, अनिल अग्रवाल, दीपक सेठी, दीपक जैन, सुनील महावर, अजीत पवार, धनंजय बाजपेयी, शशिकांत पांडेय, उमेश ग्रावकर आदि उपस्थित थे।

Created On :   20 March 2023 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story