शाजापुर: पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें, सांसद सोलंकी जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शाजापुर: पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें, सांसद सोलंकी जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

डिजिटल डेस्क, शाजापुर। शाजापुर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही छूटना नहीं चाहिये। उक्त निर्देश क्षेत्रीय सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी ने आज शाजापुर में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, समिति सदस्य श्री संजय गामी, श्री किशोर पाटीदार, श्री नवीन शिंदे, श्री भगवत सिंह राजपूत, श्री सुरेश गजराज सिंह परमार, श्री चंदरसिंह सौराष्ट्रीय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में सांसद श्री सोलंकी ने विगत बैठक में लिये गये निर्णयों के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबो के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इससे दो पीढ़ियों को लाभ मिलता है अत: कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे। इसी तरह बैंक ऑफ इंडिया की झोंकर शाखा जिसे बैंक द्वारा मक्सी में संचालित की जा रही है, को अविलंब झोंकर में पुन: संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा यदि नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है तो उसके विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराएं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों के संबंध में सांसद श्री सोलंकी ने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। जितने समय के लिए सड़क निर्मित की जा रही है उतने समय तक सड़क चलना चाहिये। इस अवसर पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मध्यप्रदेश डे- राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यान्ह भोजन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एवं प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना में भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्त प्रगति की समीक्षा की गई। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की जानकारी सीईओ जिला पंचायत श्रीमती मिशा सिंह ने दी। योजना की समीक्षा में सांसद श्री सोलंकी ने गौशालाओं का समुचित प्रबंधन करने और वृक्षारोपण कार्यक्रम में फलदार वृक्ष लगाने के निर्देश दिये। आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा में सांसद श्री सोलंकी ने कहा कि वे कार्यों की सतत् मॉनिटरिंग करेंगे। साथ ही उन्होंने अधूरे कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरे करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए सांसद श्री सोलंकी ने प्रथम चरण के अधूरे कार्यों तथा ब्रिज निर्माण के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जानकारी कार्यपालन यंत्री श्री विजयसिंह चौहान ने दी। सांसद श्री सोलंकी ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जलजीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर नल कनेक्शन देने के कार्य का तेजी से क्रियान्वयन करें। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना की जानकारी अधीक्षण यंत्री श्री एसके सूर्यवंशी ने दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यों की जानकारी सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया ने दी। इस दौरान सांसद श्री सोलंकी ने संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण कार्यक्रम पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सांसद श्री सोलंकी ने कहा कि कोविड-19 के दौरान छात्रों को घर पर ही वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न पर निगरानी रखें। उज्जवला योजना की जानकारी आपूर्ति अधिकारी श्री एचआर सुमन ने दी। इस अवसर पर समिति सदस्यों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अपने क्षेत्रों में कार्यों में कमियों की जानकारी दी। सांसद श्री सोलंकी ने सभी विभाग के अधिकारियों को सदस्यों द्वारा बताई गई कमियों को पूरा करने के निर्देश दिये गये। बैठक के समापन पर कलेक्टर श्री जैन ने अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा योजनाओं में बतायी गयी कमियों को शीघ्र पूरा किया जायेगा। राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत बनी शक्ति एवं रोशनी कार्ययोजना का विमोचन महिला एंव बाल विकास के तत्वावधान में विभिन्न विभागों के सहयोग से क्रियान्वित किये जाने वाले राष्ट्रीय पोषण मिशन के लिए तैयार की गई शक्ति एवं रोशनी कार्ययोजना का विमोचन आज सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह ने शक्ति एवं रोशनी कार्ययोजनाओं पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।

Created On :   5 Nov 2020 4:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story