- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फैक्ट्री पर छापा - लंबे समय से चल...
फैक्ट्री पर छापा - लंबे समय से चल रहा था मसाले में मिलावट का खेल
क्राइम ब्रांच व अधारताल पुलिस ने की कार्रवाई, मचा हड़कंप
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मिलावटखोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व अधारताल पुलिस ने थाने से चंद कदम की दूरी पर चल रही फैक्ट्री पर छापा मारा। इस दौरान फैक्ट्री में किचन में रोजाना के उपयोग में आने वाले मसाले जीरा, सोंठ, अजवाइन व सरसों का तेल व मिलावट की सामग्री बरामद की है। पुलिस टीम ने फैक्ट्री से मसाला व पैकिंग के उपयोग में लाई जाने वाली करीब 6 लाख कीमत की मशीनें आदि जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार मिलावटखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर अधारताल तिराहे के पास स्थित अनारो कॉम्प्लेक्स स्थित फ्लैट में संचालित होने वाली फैक्ट्री पर छापा की कार्रवाई की गई। छापे के दौरान फ्लैट के अंदर शैलेष जैन पिता जय कुमार जैन निवासी विजय नगर मिला जिसे सूचना से अवगत कराते हुए जाँच की गयी। जाँच के दौरान 7 बोरियों में भरकर रखा गया साढ़े 3 सौ किलो जीरे जैसा दिखने वाला सुआ बरामद किया गया इसकी मिलावट जीरा में की जाती थी। वहीं 5 बोरियों में डेढ़ सौ किलो जीरा एवं ब्रांड की पैकिंग में 4 बोरियों में रखा जीरा बरामद किया गया। इसके अलावा 22 टीन सरसों तेल व टंकी में भरा सौ लीटर लूज ऑइल बरामद किया गया। इसके अलावा सोया बरी, अजवाइन, तेजपत्ता, काली मिर्च के अलावा 2 टेपिंग मशीन, 4 पैकिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक काँटा, 2 सिलाई मशीन सहित करीब 6 लाख का माल जब्त कर शैलेष जैन व मुकेश जगतानी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   19 Feb 2021 3:20 PM IST