सहेली को बदनाम करने बनाई फर्जी आईडी -अभद्र जोक्स पोस्ट कर दिए 

Fake ID made to defame Saheli - posted indecent jokes
सहेली को बदनाम करने बनाई फर्जी आईडी -अभद्र जोक्स पोस्ट कर दिए 
सहेली को बदनाम करने बनाई फर्जी आईडी -अभद्र जोक्स पोस्ट कर दिए 

डिजिटल डेस्क  जबलपुर।  शहर में पढ़ाई करने के लिए किराए का मकान लेकर रहने वाली एक महिला ने अपनी रूम मेट से अनबन के चलते उसे बदनाम करने की नीयत से उसकी फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर दी, बदनाम करने वाली महिला को स्टेट साइबर सेल ने दबोच लिया है। आरोपी ने अपनी सहेली से अनबन और बात-बात पर झंझट होने के चलते यह कृत्य करना कबूल किया है।  पीडि़त युवती द्वारा स्टेट साइबर सेल को शिकायत देकर बताया गया था कि उसके नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कोई उसे बदनाम करने की साजिश कर रहा है। उक्त शिकायत पर राज्य साइबर सेल के एसपी अंकित शुक्ला ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम गठित कर, पीडि़ता की शिकायत की जाँच के निर्देश दिए। टीम ने नरसिंहपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया और जबलपुर लाकर उससे पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि पढ़ाई करने के लिए यहाँ वह किराए के मकान में रहती थी, यहाँ कई अन्य लड़कियाँ भी रहती थीं। 
अभद्र जोक्स पोस्ट कर दिए 
यहाँ उसकी रूम मेट लड़की से अनबन होने के कारण उसकी फोटो का उपयोग कर उसने फर्जी आईडी बनाई और आवेदिका की फोटो के साथ अभद्र जोक्स पोस्ट कर दिए थे। पूछताछ के बाद आरोपी महिला उम्र 26 वर्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में निरीक्षक विपिन ताम्रकार, उपनिरीक्षक पंकज साहू, आरक्षक आसिफ खान, विजय ठाकुर, क्रांति पटेल की सराहनीय भूमिका रही। 

Created On :   6 Nov 2019 8:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story