व्यवसाय के नाम पर लोन लेकर फर्जीवाड़ा -निजी कंपनी की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज 

Fakewada by taking loan in the name of business - Case filed for fraud on private company complaint
व्यवसाय के नाम पर लोन लेकर फर्जीवाड़ा -निजी कंपनी की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज 
व्यवसाय के नाम पर लोन लेकर फर्जीवाड़ा -निजी कंपनी की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कारोबार की उन्नति व विकास के लिए एक निजी फायनेंस कंपनी से करीब 24 लाख का लोन लेकर फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ खितौला थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। फर्जीवाड़ा करने वालों ने किराना, गल्ला व अन्य कारोबारों के लिए कंपनी से लोन लिया था। सूत्रों के अनुसार फायनेंस कंपनी की ओर से राकेश तिवारी निवासी रायपुर छत्तीसगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी कंपनी  भारतीय कंपनी अधिनियम 1956 के तहत पंजीकृत संस्था है।  जिसका मुख्य कार्यालय रायपुर में स्थित है। कंपनी से विभिन्न व्यवसायों के लिए  रूपेश कुमार पटैल द्वारा रेडीमेड वस्त्रालय, अजय कुमार पटैल द्वारा ट्रेडर्स एवं गल्ला, संत कुमार पटैल द्वारा डेयरी उद्योग, जितेन्द्र ठाकुर द्वारा किराना स्टोर्स, अभिमन्यू मिश्रा द्वारा किराना एण्ड जनरल स्टोर्स, विष्णु प्रसाद यादव द्वारा डेयरी उद्योग के नाम से फर्जी दुकान, व्यवसाय दिखाकर साढ़े 23 लाख का लोन लिया गया था।  जब कंपनी के कर्मचारी  मासिक किश्तों की अदायगी में चूक होने पर वसूली के लिए पहुँचे तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। शिकायत जाँच के बाद सभी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें कंपनी के कर्मी शिवम तिवारी व गजेंद्र पाल को भी आरोपी बनाया गया है। 

Created On :   21 Sept 2020 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story