- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नर्मदा में स्नान के दौरान एसआई और...
jabalpur News: नर्मदा में स्नान के दौरान एसआई और हवलदार के पुत्रों की डूबने से मौत

Jabalpur News । ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित कालीघाट पर सोमवार की सुबह नर्मदा स्नान करने पहुंचे 5 किशोरों में दो गहरे पानी में डूब गये। दोनों को स्थानीय गोताखोरों की मदद से पानी से बाहर निकाला गया, तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसे में मृत किशोरों में एक एसआई व दूसरा हवलदार का पुत्र था।
इस संबंध में टीआई सुभाषचंद बघेल ने बताया कि बरेला निवासी एसआई संतोष मसराम मंडला के बीजाडांडी में पदस्थ हैं, वहीं हवलदार चंद्रप्रकाश दुबे ग्वारीघाट में पदस्थ हैं। एसआई मसराम का बेटा तेजंेद्र सिंह उम्र 17 वर्ष व हवलदार चंद्रप्रकाश का बेटा सुमित दुबे उम्र 17 वर्ष अपने दोस्तों सूर्यांश साहू, चिराग पटेल व पार्थ साहू के साथ सोमवार की सुबह ग्वारीघाट स्थित कालीघाट स्नान करने पहुंचे थे। स्नान करते समय तेजेंद्र और सुमित अचानक गहरे पानी में डूबने लगे। उन्हें डूबता देख तीनों साथियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन दोनों तेज धार मंे बह गये।
साथियों ने शोर मचाया
दोनों को डूबता देख साथियों ने वहां मौजूद अन्य लोगों व पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों व नाविकों की मदद से दोनों की तलाश शुरू कराई गई। तलाशी के दौरान दोपहर 12 बजे के करीब सुमित मृत अवस्था में मिला, वहीं कुछ देर बाद तेजेंद्र को भी मृत अवस्था में नदी से निकाला गया।
बेटे को खुलवाया ढाबा
जानकारी के अनुसार ग्वारीघाट थाने में पदस्थ हवलदार चंद्रप्रकाश इंडक्शन कोर्स में शामिल होने के लिए पुलिस लाइन जाते हैं। सूचना मिलने पर वे तत्काल कालीघाट पहुंचे। उनका कहना था कि कुछ समय पहले उनके बेटे सुमित का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमंे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। काफी प्रयासों के बाद वह ठीक हुआ था, उसके बाद उन्होंने बेटे के लिए बरेला में ढाबा खुलवा दिया था। बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे मंे डूब गया। सोमवार को उसका बरेला में अंतिम संस्कार किया गया।
बीजाडांडी ले गये शव
उधर हादसे में मृत एसआई मसराम के बेटे तेजेंद्र के शव को पीएम के बाद बीजाडांडी ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया। हादसे की खबर पाकर कालीघाट पहुंचे तेजेंद्र के परिजनों ने बताया कि वह कराटे का अच्छा खिलाड़ी था। वह साथ में पढ़ने वाले दोेस्तों के साथ नर्मदा स्नान के लिए गया था।
Created On :   13 May 2025 12:01 AM IST