- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- परियट नदी सूखी, अंडे देने के लिए...
Jabalpur News: परियट नदी सूखी, अंडे देने के लिए मगरमच्छों ने खेताें में जमाया डेरा

Jabalpur News । भीषण गर्मी के चलते परियट नदी का ज्यादातर हिस्सा सूखने की कगार पर पहुंच गया है। जिसके कारण यहां बसने वाले मगरमच्छों ने आसपास के गांवों के खेत और छोटे तालाब व जलाशय में डेरा जमाना शुरू कर िदया है। दरअसल मई-जून के दौरान मगरमच्छ अंडे देते हैं, जिसके लिए वे नदी के आसपास ही सुरक्षित जगह ढूंढ़ते हैं। लेकिन नदी में पानी न होने के कारण मगरमच्छ नमी वाली जगहें चिन्हित करते हैं, िजसके कारण लगभग हर वर्ष परियट नदी से लगे ग्राम िरठौरी, मटामर, सोनपुर और अन्य गांवों में ऐसे हालात िनर्मित हो जाते हैं।
ज्यादातर अंडे हो जाते हैं खराब
जानकारों का कहना है िक मगरमच्छ के अंडे नमी वाली जगहों के पास ही सुरक्षित रहते हैं, लेकिन खेतों और गांव से लगे जलाशयों के आसपास ज्यादातर अंडों को या तो आवारा श्वान या दूसरे जीव-जंतु खा जाते हैं। जिसकी वजह से 10 प्रतिशत अंडे ही सुरक्षित बचते हैं।
दहशत में ग्रामीण
ग्रामीण क्षेत्रों के लोग घरेलू कामकाज हो या नहाने के लिए आसपास के जलाशयों व तालाबों का ही उपयोग करते हैं। ऐसे में खेतों और तालाबांे में मगरमच्छों का लगातार मूवमेंट होने के कारण ग्रामीण भी दहशत में हैं। वन्य प्राणी िवशेषज्ञ शंकरेन्द्रुनाथ ने बताया िक मगरमच्छों से बचाव के लिए कई स्थानों में जाल बिछाए गए हैं, ताकि मगरमच्छ इंसानांे पर हमला न करें। इस संबंध में ग्राम पंचायत के साथ ग्रामीणों की तरफ से वन िवभाग में शिकायत देकर उचित कार्रवाई की मांग की गईहै।
Created On :   11 May 2025 10:11 PM IST