आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर किया पथराव: प्रेमिका काे अपशब्द कहने पर की थी दोस्त की हत्या

प्रेमिका काे अपशब्द कहने पर की थी दोस्त की हत्या
आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर किया पथराव

Jabalpur News । घमापुर थाना क्षेत्र स्थित कांचघर निवासी 22 वर्षीय अरमान उर्फ गोलू श्रीवास की हत्या से आक्रोशित लोगों ने रविवार को हत्याकांड के मुख्य आरोपी शुभम तिवारी के घर पर पथराव किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह भीड़ को शांत कराया, वहीं करियापाथर मुक्तिधाम मंे भी हंंगामे की स्थिति बनी रही। उधर जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि मृतक ने आरोपी की प्रेमिका को लेकर अपशब्द कहे थे। इसी बात को लेकर उसकी हत्या की गई और पहचान छिपाने के लिए उसके शव को निर्वस्त्र कर जंगल में फेंक दिया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांचघर कृष्णा सेल्स वाली गली में रहने वाला अरमान श्रीवास उर्फ गोलू गुरुवार की रात 12 बजे के करीब घर से निकला था। कांचघर चौक पर उसे उसके दोस्त शुभम तिवारी व बेलबाग निवासी साहिल डेनियल मिले थे। वहां से वे उसे रानीताल ले गये थे और फिर वहां से व्हीकल के जंगल ले गये थे। वहां पर दोनों ने उससे मारपीट कर पत्थर पटककर हत्या कर दी थी। उसके बाद पहचान छिपाने की नीयत से निर्वस्त्र कर लाश फेंक दी थी। शुक्रवार को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच के दौरान अरमान को अंतिम बार शुभम और साहिल के साथ देखे जाने की जानकारी लगी थी। उसके बाद दोनों को पकड़कर पूछताछ किए जाने पर शनिवार की रात हत्या का खुलासा हुआ था और लाश जंगल से बरामद की गई थी।

मुख्य आरोपी को जड़ा चांटा

टीआई मानस द्विवेदी ने बताया कि मृतक अरमान ने कुछ समय पूर्व शुभम की प्रेमिका के संबंध मंे अपशब्द कहे थे। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था जो कि शांत हो गया था। गुरुवार की रात फिर उसी बात को लेकर विवाद होने पर अरमान ने शुभम को चांटा जड़ दिया था, जिसके बाद शुभम ने अपने दोस्त साहिल के साथ मिलकर अरमान की हत्या कर दी।

Created On :   11 May 2025 10:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story