jabalpur News: पार्किंग की बात पर टीआई ने दम्पति से की धक्का-मुक्की, घसीटकर ले गये थाने

पार्किंग की बात पर टीआई ने दम्पति से की धक्का-मुक्की, घसीटकर ले गये थाने
मझगवां थाना क्षेत्र में हुई घटना का वीडियो वायरल, व्यापारियों ने थाना घेरा

Jabalpur News । मझगवां थाना क्षेत्र स्थित प्रतापपुर बाजार में रविवार की शाम बाइक की पार्किंग को लेकर गश्त पर निकले थाना प्रभारी भड़क गये। उन्हाेंने बाइक सवार दम्पति से बीच बाजार अभद्रता की और घसीटते हुए थाने ले गये। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने थाने का घेराव प्रदर्शन कर टीआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

जानकारी के अनुसार प्रतापपुर बाजार में भोलू नामक व्यक्ति अपनी पत्नी को बाइक से लेकर सब्जी खरीदने पहुंचा था। उसने बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी। उसी दौरान पैदल गश्त पर निकले थाना प्रभारी धन्नू सिंह गोंड ने बाइक हटाने के लिए कहा। बाइक चालक ने कहा कि बाइक सड़क किनारे खड़ी है। उसकी बात सुनकर टीआई आक्रोशित हो गये और उसे पकड़कर थाने ले जाने के लिए घसीटने लगे, जिस पर भोलू की पत्नी ने टीआई को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान टीआई ने गुस्सा दिखाते हुए दोनों को स्टाफ के साथ मिलकर पैदल घसीटते हुए थाने ले गये।

व्यापारियों ने थाना घेरा

घटनाक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने मोबाइल पर वीडियो बनाया और टीआई व पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जताते हुए थाने का घेराव प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना था कि टीआई के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो मझगवां बंद कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। हंगामा बढ़ने की सूचना पर एसडीओपी सिहोरा पारूल शर्मा थाने पहुंचीं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से चर्चा कर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। वहीं भोलू व उसकी पत्नी द्वारा शिकायत की गई है जिसे जांच में लिया गया है।

एसडीओपी करेंगी जांच

घटना को लेकर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मझगवां थाना प्रभारी धन्नू सिंह की पार्किंग को लेकर बाइक मालिक से कहासुनी हो गई थी। इस घटना का वीडियो सामने आया है। एसडीओपी द्वारा जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उस अाधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   12 May 2025 11:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story