- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- बांध लबालब फिर भी पानी के लिए तरस...
बांध लबालब फिर भी पानी के लिए तरस रहे किसान, नहीं हो पा रही फसलों की सिंचाई
डिजिटल डेस्क, मारेगांव। रबी मौसम की मुख्य फसले गेंहू, और चना की बुआई बड़े पैमाने पर हो चुकी है। इन फसलों के लिए आवश्यक ठंड भी पड़ रही है। मगर सिंचाई करने में दिक्कतें आ रही है। जहा से बिजली आपूर्ति की जा रही है वहां से बार-बार बिजली गुल हाे रही है। जिससे सिंचाई करना मुश्किल हो रहा है। महावितरण के अधिकारियों से किसानों ने सवाल पूछा है कि बताओ सिंचाई कैसे करें ? मारेगांव तहसील में बिजली केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग की जा रही है। तहसील में बिजली समस्या बड़े पैमाने पर है। उसी के कारण बिजली आपूर्ति खंडित होती है। कृषि पंप को रात में बिजली आपूर्ति की जाती है। ऐसे कड़ी ठंड में किसान कैसे सिंचाई करें ऐसा सवाल भी उन्होंने अधिकारियों से पूछा है। कटौती से किसान परेशान हो गए हैं। मारेगांव तहसील में बिजली कर्मचारियों की संख्या अत्यल्प है। जिससे किसान परेशान हो गए है। महावितरण की ओर जब भी शिकायत की जाती है तो बिजली केंद्र कम हैं, कर्मचारी अत्यल्प हैं ऐसा बताने का प्रयास किया जाता है। मगर किसानों का इसमें लाखों का नुकसान होगा। उसके लिए जिम्मेदार कौन यह सवाल भी पूछा है ? इस समय संबधित अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पाए हैं। मामले में जिप मेंबर अरुणा खंडालकर ने तहसील के नागरिकों के साथ कुछ दिन पहले राज्य के उर्जामंत्री नितीन राऊत से मिलकर समस्या रखी थी, उन्होंने इसमें उपाय-योजना करने का आश्वासन दिया था, मगर स्थिति जस की तस है। 2015 में कुंभा में बिजली केंद्र निर्माण का प्रस्ताव सरकार ने मंजूर किया था। जगह उपलब्ध कराने के लिए ग्रामपंचायत को पत्र दिया था, मगर जगह नहीं मिलने से यह केंद्र नहीं बन पाया। अब ग्राम पंचायत जमीन देने को तैयार है। तहसील में वनोजा देवी, मारेगांव में उच्च शक्ति बिजली केंद्र, कुंभा में लघु शक्ति बिजली केंद्र निर्माण करने की मांग किसान कर रहे है। अगर शीघ्र यह सिलसिला बंद नहीं हुआ तो रास्ते पर उतरकर अंादोलन करने की चेतावनी किसानों ने दी है।
Created On :   8 Dec 2021 8:13 PM IST