Arni News: दालमिल और गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल और फर्नीचर जलकर हुआ खाक

दालमिल और गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल और फर्नीचर जलकर हुआ खाक
  • नायबतहसिलदार, पटवारी ने किया पंचनामा शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा
  • आर्णी नगरपरिषद दमकल विभाग ने बुझाई आग

Arni News. राजेश माहेश्वरी. तड़के साढ़े पांच बजे अंबोडा ग्राम स्थित मातोश्री उर्मिलाबाई राऊत दालमिल में आग लग गई। जो गोदाम तक फैल गई और देखते ही देखते तुअर दाल फल्ली तेल सहित मशीन और फर्नीचर सब आग की चपेट में आ गया। मिल मालिक माधव राऊत ने बताया कि आग शायद शार्ट सर्किट की वजह से लग सकती है। सूचना मिलते ही नगर परिषद का दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। महसुल अधिकारी योगेश सावरकर कोतवाल ने प्राथमिक रिपोर्ट दी, जिसके बाद नायाब तहसीलदार उदय तुंडलवार अपनी टीम के साथ पंचनामा करन पहुंचे। मिल मालिक माधव राऊत ने अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। माधव राऊत ने तहसील कार्यालय, बिजली विभाग कार्यालय, आर्णी पुलिस स्टेशन, आर्णी नगरपरिषद कार्यालय में जानकारी दी है।

Created On :   25 April 2025 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story