Aarni News: पुराने रंजिश के चलते युवक की जान लेने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • डंडे से वार कर किया घायल
  • अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित किया

Aarni News शहर से ढाई किमी दूरी पर काठोडा पारधी बेड़े में बीती रात पुरानी रंजिश के चलते गुडल्या नंदू राठौड (25) पारवा पारधी बेडा निवासी की आरोपी मुकेश उदयभान पवार (32) ने डंडे से वार कर जान ले ली। बताया जाता है कि लाठी से वार करने पर गुडल्या रास्ते में ही बेहोश हो गया था। बौखलाए मुकेश ने घर के अंदर जाकर लोहे का गज लाकर सिर एवं चेहरे पर वार किया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने उसे आर्णी ग्रामीण अस्पताल में लाने पर डाक्टर ने मृत घोषित किया।

घटनास्थल पर थानेदार सुनील नाइक, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत देशमुख, जमादार मनोज चव्हाण मुकुंद केंद्रे अरविंद चेमटे, अरविंद जाधव सह अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी के साथ घटनास्थल पहुंच कर पंचनामा किया। बताया जाता है कि योगेश नंदू राठोड (22 )ने आर्णी थाने मे शिकायत दर्ज कर कहा कि मेरा भाई गुडल्या नंदू राठोड तहसील के काठोडा पारधी बेड़े में गया था वहां मेरे चाचा अनंता रमेश राठोड का दामाद मुकेश उदय भान राठोड (32) भी था। कल शाम 7 बजे के आसपास मुकेश अपने घर में हुए घरेलू विवाद के चलते अपनी हाथ के नस को चाकू से काट रहा था उस समय मुकेश रिश्तेदार होने के नाते गुडल्या उसे समझाने गया । इससे पूर्व इन दोनों में पुरानी रंजिश के चलते विवाद हुआ था। समझाने पर मुकेश ने गुडल्या को जान से मारने की धमकी दी। थोड़ी देर में गुडल्या उसके पास जा रहा था कि घर में रखे डंडे से गुडल्या पर वार कर दिया। जिससे वह नीचे गिर गया उसके नाक से खून बह रहा था तथा वह बेहोश हो गया। मुकेश घर के भीतर जाकर लोहे का गज लाकर उसके सिर पर चेहरे पर और वार किया जिसमे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। मुकेश वहां से चला गया।

परिजनो ने गुडल्या को आर्णी के ग्रामीण अस्पताल में लाने पर डाक्टरों ने जांच करने पर मृत घोषित किया । पुलिस ने योगेश नंदू राठोड की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। थानेदार सुनील नाईक , प्रशांत देशमुख , नरेंद्र देशमुख, मनोज चव्हाण, मुकुंद केंद्रे, अरविंद चेमटे, अरविंद जाधव, गुणवंत बोईनवार, देवानंद मुनेश्वर आदि ने ग्रामीण अस्पताल गए वहां से घटनास्थल जाकर पंचनामा किया।गुडल्या का मृतदेह शवविच्छेदन हेतु भेज दिया गया है। आर्णी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। थानेदार सुनील नाईक ने वरिष्ठों घटना की जानकारी दी। अपर जिला पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप,उपविभागीय पुलिस अधिकारी बैसाने आदि ने घटनास्थल एवं आर्णी थाने आकर भेंट दी तथा उचित दिशा निर्देश दिये। पुलिस ने मुकेश उदयभान पवार को पकड़ कर सीखचों के पीछे डाल दिया है।


Created On :   7 May 2025 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story