नीर बन गया किसानों की पीर, बारिश से फसल हो गई चौपट

Farmers crops destroyed due to the rain
नीर बन गया किसानों की पीर, बारिश से फसल हो गई चौपट
गोंदिया नीर बन गया किसानों की पीर, बारिश से फसल हो गई चौपट

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले की सभी तहसीलों में सोमवार को कम-अधिक बारिश हुई हैं। जो दूसरे दिन मंगलवार को कुछ तहसीलों में जारी रहीं।दिनभर आसमान में घने बादल छाए रहे। इससे किसी भी समय बारिश होने की संभावना हैं। ऐन दीपावली के त्योहार पर हो रही लगातार बारिश के कारण बाजारों में ग्राहकों की भीड़ नजर नहीं आ रही है। इससे व्यापारी वर्ग परेशान है। इधर, खेतों में फसल कटाई के लिए तैयार है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से निरंतर जारी बारिश के कारण वह फसल की कटाई नहीं कर पा रहे हैं, ऊपर से फसल खराब होने का डर किसानों को सता रहा है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकरी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान अर्थात 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे तक जिले में कुल मिलाकर 6.5 मिमी औसत बारिश रिकार्ड की गई है। इसमें गोंदिया तहसील में 0.5 मिमी, आमगांव में 11.7 मिमी, तिरोड़ा में 0.1 मिमी, गोरेगांव में 5.0 मिमी, सालेकसा में 27.0 मिमी, देवरी में 2.2 मिमी, मोरगांव अर्जुनी में 10.0 मिमी एवं सड़क अर्जुनी तहसील में 3.6 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।  

Created On :   19 Oct 2022 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story