- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- किसानों को किसी भी प्रकार की...
किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, पहुँचे राहत, अधिकारी निभाएँ जिम्मेदारी -संभागायुक्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बाजार और दुकानें खुलने लगी हैं, किसानों ने खरीफ फसलों की तैयारी भी शुरू कर दी है। किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो और उन्हें राहत मिले इसके लिए हर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाये। सभी अधिकारी समन्वय बनाकर काम करें नहीं तो कार्रवाई भी तय है। यह बात संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी ने संभागीय अधिकारियों की बैठक में कही। कमिश्नर कार्यालय में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि खरीफ फसलों के लिए किसानों को खाद-बीज समय पर उनकी माँग के मुताबिक उपलब्ध रहें। संभागायुक्त ने कहा कि किसान बीज निगम द्वारा उपलब्ध बीज प्रयोग में ला सकते हैं। उन्होंने बीज निगम के बीजों की बिक्री दर का कृषकों के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। बीज का समितियों में भंडारण कराने के लिए कहा। संयुक्त संचालक कृषि सतत मॉनीटरिंग कर उपसंचालक कृषि, सहकारिता विभाग के जिला अधिकारी और मार्कफेड के जिला प्रबंधक के माध्यम से किसानों के लिए बीजों की सुगम आपूर्ति सुनिश्चित करें। यह भी देखें कि उर्वरक अमानक स्तर का तो नहीं है तथा उसे निर्धारित कीमत से अधिक में तो नहीं बेचा जा रहा है।
श्रमिकों को मिले रोजगार
श्रम विभाग की समीक्षा में संभागायुक्त ने कहा कि श्रमिकों का पंजीयन बढ़ाएँ। श्रमिकों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। उद्यानिकी के अंतर्गत फल और सब्जी उत्पादन को बढ़ाने, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत स्वच्छ पेयजल आपूर्ति का इंतजाम करने, लोक स्वास्थ्य अंतर्गत ग्रीष्म एवं वर्षा ऋतु की मौसमी एवं संक्रामक बीमारियों मलेरिया, डेंगू आदि के प्रभावी रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय पूरे करने के निर्देश दिए गए। संभागायुक्त ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण, नि:शुल्क राशन सामग्री वितरण, करोना कंटेनमेंट एरिया में राशन सामग्रियों की आपूर्ति की समीक्षा की। बैठक में संयुक्त आयुक्त अरविंद यादव आदि मौजूद थे।
Created On :   3 Jun 2020 2:28 PM IST