खेत में पानी लगा रहे किसान की करंट लगने से मौत

Farmers watering farm dies due to electric shock
खेत में पानी लगा रहे किसान की करंट लगने से मौत
खेत में पानी लगा रहे किसान की करंट लगने से मौत

डिजिटल डेस्क कटनी । अपने खेत मे सिंचाई करते समय एक किसान करंट की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में उसे परिजन अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना के संबंध मे हासिल जानकारी के मुताबिक रीठी थाना अंतर्गत ग्राम थनौरा निवासी हेतराम पटेल पिता कालीचरण पटेल (37) रविवार की सुबह करीब दस बजे अपने खेत में पानी लगाने गया था। मोटरपंप चालू करने के लिए जैसे ही किसान ने स्टाटर को पकड़ा तो वह करंट की चपेट में आ गया। खेत में ही अचेत अवस्था में पड़े हेतराम को जब परिजनों ने देखा तो उसे लेकर रीठी अस्पताल पहुंचे लेकिन जब तक उसकी मौत चुकी थी। मृतक के परिजनों का आरोप था कि जब वह दोपहर डेढ़ बजे रीठी अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल में एक भी चिकित्सक उपस्थित नही था। ड्यूटी पर तैनात स्टाफ  नर्स ने मृतक का कटनी जिला चिकित्सालय में पीएम कराने की सलाह परिजनों को दे दी। परिजनों के काफी विरोध के बाद शाम करीब पांच बजे जब कटनी मुख्यालय से रीठी अस्पताल मे पदस्थ प्रभारी बीएमओ डाक्टर बबीता सिंह पहुंची तब जाकर मृतक का पीएम हो सका। रीठी पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Created On :   28 Dec 2020 11:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story